कीमतें आसमान पर, खरीदार गायब! सोने की बढ़ते भाव ने ढाया कहर, जानें आपके शहर में क्या है ताजा रेट

सोने की कीमतों में आई नई तेजी ने बाजार का मूड बदल दिया है. अंतरराष्ट्रीय संकेतों का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है, लेकिन इसके साथ कुछ ऐसे संकेत भी हैं जो निवेशकों और खरीदारों दोनों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. बदलते हालात पर सबकी नजर बनी हुई है.

सोने की कीमत Image Credit: canva

शुक्रवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली और देश के कई शहरों में सोना नए रिकॉर्ड स्तर के आसपास कारोबार करता दिखा. अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती और डॉलर के कमजोर होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने को सपोर्ट मिला, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी साफ नजर आया. हालांकि कीमतें बढ़ने के बावजूद घरेलू बाजार में मांग कमजोर बनी हुई है.

मुंबई समेत प्रमुख शहरों में सोने का भाव

13 दिसंबर को मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,33,210 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट सोना 1,22,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध रहा. ये दरें जीएसटी और मेकिंग चार्ज से अलग हैं. चांदी की बात करें तो स्पॉट मार्केट में इसका भाव 2,04,100 रुपये प्रति किलो रहा.

देश के अन्य बड़े शहरों में भी सोने के दाम लगभग इसी स्तर पर बने हुए हैं. दिल्ली और जयपुर में 22 कैरेट सोना 1,22,260 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,33,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 1,22,160 रुपये और 24 कैरेट का भाव 1,33,260 रुपये दर्ज किया गया. पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में भी कीमतें मुंबई के आसपास ही बनी हुई हैं.

रिकॉर्ड कीमतों से कमजोर मांग

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में शादी-ब्याह के सीजन के बावजूद सोने की मांग कमजोर बनी हुई है. ऊंची कीमतों के चलते ज्वैलरी शॉप्स में ग्राहकों की संख्या घट गई है. इस सप्ताह भारतीय डीलर घरेलू कीमतों पर 34 डॉलर प्रति औंस तक का डिस्काउंट दे रहे हैं, जो पिछले सप्ताह 22 डॉलर तक था. शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने ने 1,32,776 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर भी छू लिया.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने बनाई सुपर सिलिकॉन टीम ‘Pax Silica’… UAE से जापान तक सब शामिल, भारत को क्यों नहीं मिली ‘टेक टेबल’ पर सीट?

भारत में सोने की कीमतें किन बातों पर निर्भर

भारत में सोने की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति, आयात शुल्क और टैक्स इन कीमतों को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा शादी और त्योहारों का सीजन भी मांग पर बड़ा असर डालता है.

Latest Stories

नेपाल में भारतीय जल्द ले जा सकेंगे 200 और 500 के नोट, राष्ट्र बैंक कर रहा तैयारी… आसान होगा पर्यटन

भारतीय इंपोर्टर्स को मिलेगी राहत! मैक्सिको के 50 फीसदी टैरिफ पर सरकार ने शुरू की बातचीत; जल्द समाधान की उम्मीद

मिस इंडिया से Netflix की ‘क्वीन ऑफ कंटेंट’ तक… Bela Bajaria, जिनकी एक ‘हां’ बदल देती है ग्लोबल स्क्रीन का चेहरा

भारत पर 50% टैरिफ अवैध, अमेरिकी संसद में ट्रंप के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पेश; सांसदों ने कहा- बढ़ रही महंगाई

अमेरिका ने बनाई सुपर सिलिकॉन टीम ‘Pax Silica’… UAE से जापान तक सब शामिल, भारत को क्यों नहीं मिली ‘टेक टेबल’ पर सीट?

JioStar 2027 तक भारत में ICC का मीडिया राइट्स पार्टनर बना रहेगा, मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से लागू