कंपनी को मिला अपने जीवन का सबसे बड़ा T&D ऑर्डर, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का है स्टॉक; सोमवार को गड़ाए रखें नजर

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी ने हाल ही में ऐसा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है, जो उसके बिजनेस इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है. यह डील न सिर्फ इसके सेगमेंट में रिकॉर्ड है, बल्कि आने वाले समय में निवेशकों के लिए नई संभावनाएं खोल सकती है.

infrastructure stocks Image Credit: Money9 Live

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी KEC International ने भारत में अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कारोबार के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. RPG ग्रुप से जुड़ी यह ग्लोबल EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी अब 765 kV की हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन का निर्माण करेगी. इस बड़ी डील की जानकारी के बाद कंपनी के शेयरों में सोमवार को हलचल देखने को मिलेगी.

T&D सेगमेंट को 1150 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर

KEC ने बताया कि उसे भारत में एक प्रतिष्ठित निजी कंपनी से टर्नकी बेसिस पर 765 kV ट्रांसमिशन लाइन और 765/400 kV एयर-इंसुलेटेड सबस्टेशन का कॉम्पोजिट ऑर्डर मिला है. यह कंपनी के T&D डिवीजन के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर माना जा रहा है.

केवल T&D ही नहीं, बल्कि KEC के सिविल बिजनेस को भी एक नया ऑर्डर मिला है. कंपनी 150 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट में अतिरिक्त सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क्स का काम करेगी. इससे इस सेगमेंट में KEC की मौजूदगी और भी मजबूत होती जा रही है.

ऑर्डर बुक 18,000 करोड़ के पार

कंपनी ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 19% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जिसमें अकेले T&D बिजनेस में 44% की छलांग रही. हालांकि, सिविल सेगमेंट में मानसून, लेबर शॉर्टेज और पेमेंट डिले जैसे कारणों से थोड़ी सुस्ती रही. फिर भी, अब तक 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिलने से मैनेजमेंट अपने टारगेट्स को लेकर आश्वस्त है.

शेयरों में दिखा हल्का उछाल

बड़ी डील की घोषणा से पहले ही कंपनी के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई. शुक्रवार को BSE पर KEC का शेयर 1.54% चढ़कर ₹694.45 पर बंद हुआ. निवेशकों के लिए ये खबर एक पॉजिटिव ट्रिगर बन सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.