बाजार में शांत रुख! बड़े शहरों में सोने के भाव लगभग समान, चांदी भी स्थिर; जानें क्या है दोनों मेटल का मौजूदा हाल

आज सोने की कीमतों में खास बदलाव नहीं दिखा. दिल्ली और चेन्नई में मामूली अंतर रहा, जबकि चांदी 190 रुपये प्रति ग्राम पर स्थिर रही. सोने की कीमतें वैश्विक संकेतों, डॉलर और मांग से प्रभावित होती हैं.

सोने की कीमत Image Credit: Getty image

सोना हमेशा से अनिश्चित आर्थिक दौर में भरोसे का प्रतीक माना जाता रहा है. पीढ़ियों से यह न केवल संपन्नता का संकेत रहा है, बल्कि महंगाई और बाजार में उतार-चढ़ाव के समय स्थिर मूल्य का सुरक्षित विकल्प भी बना है. आज भी निवेशक अस्थिरता के दौर में अपने पोर्टफोलियो में सोने को शामिल कर सुरक्षा की कोशिश करते हैं.

आज के सोने के दाम

रविवार, 7 दिसंबर को सोने की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया.

  • 24 कैरेट सोना ₹13,015 प्रति ग्राम
  • 22 कैरेट सोना ₹11,930 प्रति ग्राम
  • 18 कैरेट सोना ₹9,761 प्रति ग्राम

कीमतों में हलचल जरूर हुई है, लेकिन आज के भाव में अधिकतर शुद्धताओं पर कोई खास बदलाव नहीं हुआ. कल भी 22 कैरेट का भाव ₹13,015 था, और आज भी यह स्थिर बना हुआ है. आज देश के अलग-अलग शहरों में सोने के दाम इस प्रकार रहे:

शहर24K प्रति ग्राम22K प्रति ग्राम18K प्रति ग्राम
चेन्नई₹13,135₹12,040₹10,040
मुंबई₹13,015₹11,930₹9,761
दिल्ली₹13,030₹11,945₹9,776
वडोदरा₹13,020₹11,935₹9,766

भारत में गोल्ड की कीमतें कैसे तय होती हैं?

भारत में सोने की कीमतें कई घरेलू और वैश्विक कारकों से प्रभावित होती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल सबसे बड़ा संकेतक होती है. जैसे ही दुनिया भर में गोल्ड की कीमतें बढ़ती या गिरती हैं, भारत में भी उसका असर दिखाई देता है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर की मजबूती या कमजोरी भी कीमतों को बदलती है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार डॉलर में होता है. त्योहारी और शादी के मौसम में भारत में सोने की मांग बढ़ जाती है, जिससे कीमतों पर दबाव आता है. वहीं निवेशकों की भावनाएं और आर्थिक अनिश्चितता के समय सोने में बढ़ती खरीदारी भी दरों को प्रभावित करती है. इन सभी कारणों से सोने के भाव अक्सर बदलते रहते हैं और खरीदारों व निवेशकों के लिए लगातार निगरानी जरूरी हो जाती है.

यह भी पढ़ें: भारत घूमने आई इस विदेशी महिला ने खड़ा किया 1 लाख करोड़ का साम्राज्य, बन गईं टाटा खानदान की बहू

चांदी बनी किफायती विकल्प

उन इलाकों में जहां चांदी के आभूषणों की मांग अधिक है, चांदी आज भी लोगों की पसंद बनी हुई है. आज चांदी ₹190 प्रति ग्राम और ₹1,90,000 प्रति किलोग्राम रही. सोने की तुलना में अधिक किफायती होने के बावजूद, यह अब भी आभूषणों और निवेश दोनों में अहम स्थान रखती है.