लगातार गिरावट के बाद सोने के भाव ने फिर भरी उड़ान, चांदी की कीमत में भी आई तेजी
पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और अमेरिका की आर्थिक नीतियों से जुड़े घटनाक्रमों ने निवेशकों का रुझान फिर से सोने की ओर मोड़ा है. सो्ने के साथ-साथ चांदी की चमक भी बढ़ी है. जानें क्या है नए रेट.
Gold Rate Today: भारत में सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से गिरावट आ रही है. भाव अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुका था. लेकिन सोमवार, 19 मई को सोने की कीमत में तेजी आई है. इसके पीछे का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आ रही तेजी है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली में सोने की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली जिसके बाद प्रति 10 ग्राम की कीमत 580 रुपये बढ़कर 97,030 रुपये हो गई.
चांदी की चमक बरकरार
शुक्रवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 580 रुपये बढ़कर 96,580 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) पर पहुंच गया. पिछली बार यह 96,000 रुपये पर था. सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल आई है. दिल्ली में चांदी 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं शुक्रवार को यह 98,000 रुपये प्रति किलो पर थी.
अमेरिका की आर्थिक स्थिति का असर
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि अमेरिका में अप्रैल महीने के महंगाई से जुड़े आंकड़ों (PPI और CPI) में नरमी आई है जिससे सोने की कीमतों को सहारा मिला. साथ ही जब से मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाकर Aaa से Aa1 की है तभी से निवेशक अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की जगह सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर जाने लगे हैं. JM फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रणव मेर ने बताया कि इस हफ्ते अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और हाउसिंग सेक्टर से जुड़े आंकड़ों पर सबकी नजर होगी. इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर असर पड़ सकता है.
वायदा बाजार के साथ वैश्विक बाजार में भी तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 1,182 रुपये बढ़कर 93,623 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो 1.28 फीसदी की बढ़ोतरी है. वहीं जुलाई डिलीवरी वाली चांदी वायदा कीमत 662 रुपये बढ़कर 95,980 रुपये प्रति किलो पहुंच गई. भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक तेज हुई है. वैश्विक स्तर पर भी सोना मजबूत रहा. स्पॉट गोल्ड की कीमत 39.05 डॉलर यानी 1.22 फीसदी बढ़कर 3,241.82 डॉलर प्रति औंस हो गई.