चांदी 2,670 रुपये लुढ़की, सोना भी 690 रुपये टूटा; जानें अपने शहर का भाव
आज सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली. सोना 690 रुपये घटकर 98,840 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,670 रुपये टूटकर 1,11,250 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. MCX पर सोना 98,630 रुपये और चांदी 110,765 रुपये दर्ज हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में गिरावट आई.

Today Gold Price: आज सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई. सोना 690 रुपये घटकर 98,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी में 2,670 रुपये की बड़ी गिरावट आई और यह 1,11,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. सोने में 0.69 फीसदी और चांदी में 2.34 फीसदी की कमी देखी गई है. यह गिरावट निवेशकों और ग्राहकों दोनों के लिए अहम मानी जा रही है. बीते एक साल में सोने और चांदी के दामों में काफी तेजी आई थी.
24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव
आज देश में सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट सोना 98,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि 22 कैरेट सोना 90,603 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इसके अलावा चांदी 999 फाइन 1113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही.
MCX पर क्या है भाव
20 अगस्त सुबह 09 बजकर 15 मिनट पर सोने और चांदी के ताजा भाव सामने आए. भारत में एमसीएक्स पर सोना 98,630 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो 66 रुपये की गिरावट के साथ 0.07 फीसदी नीचे है. वहीं चांदी 1,10,765 रुपये प्रति किलो रही, जिसमें 580 रुपये यानी 0.52 फीसदी की गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूएस कॉमैक्स पर सोना 3359 डॉलर प्रति औंस पर मामूली बढ़त के साथ रहा, जबकि चांदी 37.14 डॉलर प्रति औंस पर 0.53 फीसदी गिरी.
पिछले एक महीने और साल का बदलाव
सोना और चांदी के भाव पिछले एक महीने में मामूली गिरे हैं. 21 जुलाई 2025 को सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो अब घटकर 99,530 रुपये रह गया है. वहीं चांदी 1,15,240 रुपये प्रति किलो से घटकर 1,13,900 रुपये के करीब पहुंच गई है. पिछले एक साल में सोना 38 फीसदी और चांदी 33 फीसदी तक महंगी हुई है.
ये भी पढ़ें- 97 नए TEJAS! HAL की ऐतिहासिक डील; सरकार ने LCA Mark 1A फाइटर जेट की खरीद को दी मंजूरी
प्रमुख महानगरों में रेट
नई दिल्ली में सोना 98,490 रुपये और चांदी 1,10,870 रुपये दर्ज हुई. मुंबई में सोना 98,660 रुपये और चांदी 1,11,060 रुपये रही. कोलकाता में सोना 98,530 रुपये और चांदी 1,10,920 रुपये पर रही. वहीं चेन्नई में सोना 98,970 रुपये और चांदी 1,11,450 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही.
शहर | सोना (₹ प्रति 10 ग्राम) | चांदी (₹ प्रति किलो) |
---|---|---|
नई दिल्ली | 98,490 | 1,10,870 |
मुंबई | 98,660 | 1,11,060 |
कोलकाता | 98,530 | 1,10,920 |
चेन्नई | 98,970 | 1,11,450 |
Latest Stories

अमेरिकी टैरिफ धमकियों के बीच भारतीय कंपनियों ने फिर शुरू की रूस से तेल की खरीदारी, बढ़ा है क्रूड पर डिस्काउंट

97 नए TEJAS! HAL की ऐतिहासिक डील; सरकार ने LCA Mark 1A फाइटर जेट की खरीद को दी मंजूरी

50% Tariff: संसद में सरकार ने बताया, 4 लाख करोड़ का निर्यात होगा प्रभावित, किसानों और MSME पर असर
