ITC के पास है कितने होटल? कौन कितना महंगा, जानें एक दिन का किराया
ITC लिमिटेड से अलग होने के बाद ITC hotels के शेयर 29 जनवरी को मार्केट में लिस्ट हो गए है. लिस्टिंग पर इसने भले ही निवेशकों को निराश किया हो, मगर लग्जरी के मामले में ये लोगों का पसंदीदा ब्रांड है. आज हम आपको आईटीसी होटल्स कहां-कहां हैं और इसका एक दिन का किराया कितना होता है इन सबके बारे में बताएंगे.

ITC Hotels: FMCG दिग्गज आईटीसी लिमिटेड का होटल सेग्मेंट अलग हो चुका है. कारोबार के अलग होने के बाद ITC Hotels के शेयर 29 जनवरी यानी बुधवार को मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. हालांकि इसने पहले ही दिन निवेशकों को निराश किया, ये 5 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. आईटीसी के शेयरों ने भले ही इंवेस्टरों को मायूस किया हो, लेकिन हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में ये एक जाना-माना नाम है, जो लोगों को एक लग्जरी एहसास देता है. यहंा कंफर्ट के साथ कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है. मगर क्या आपको पता है ITC के पास कुल कितने होटल है और इनमें एक दिन ठहरने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ती है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
140 से ज्यादा है होटल्स
ITC Hotels की स्थापना 1975 में हुई थी. इसके 90 से ज्यादा जगहों पर 140 से अधिक होटलों का विस्तार किया है. ये होटल और रिसॉर्ट्स की पेशकश करता है, जो हर डेस्टिनेशन की अनूठी संस्कृति और वहां की खासियत की झलक पेश करता है. ये हॉस्पिटेलिटी सेग्मेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए अपने ग्राहकों को तमाम तरह की सुविधाएं देता है, जिसके लिए कंपनी ने होटल्स की कई अलग-अलग कैटेगरी भी बनाई है.
इन कैटेगरी में बंटे हैं होटल्स?
आईटीसी होटल्स छह ब्रांडों के तहत काम करता है. लग्जरी सेगमेंट में आईटीसी होटल्स और मेमेंटोस शामिल है. वहीं बुटीक प्रीमियम सेगमेंट में स्टोरी, हाई अपस्केल कैटेगरी में वेलकमहोटल, मिडस्केल सेगमेंट में फॉर्च्यून और हेरिटेज हॉलीडे क्षेत्र में वेलकमहेरिटेज शामिल है. होटल्स को बेहतर बनाने के साथ यहां एनर्जी सेविंग और पर्यावारण पर भी काफी ध्यान दिया गया है. यही वजह है कि आईटीसी होटल्स को 2024 में यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें: गोली की रफ्तार से भागा एक रुपये का ये छुटकू शेयर, लगा 5% का अपर सर्किट, ये रही वजह
कितना है एक रात ठहरने का किराया?
ITC के होटलों का किराया जगह के हिसाब अलग-अलग हो सकता है. इनकी वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ITC Maurya नई दिल्ली में एक रात ठहरने का किराया 18,800 रुपये से शुरू होकर 41,500 रुपये तक है. इसमें डबल बेड रूम से लेकर सूट जैसे लग्जरी रूम शामिल हैं. किराये में मेंबरशिप कार्ड लेने वालों को कुछ छूट मिलती है, साथ ही कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती है. इसी तरह आईटीसी रॉयल बंगाल, कोलकाता में एक रात रुकने का किराया 8000 रुपये से शुरू है, जो 22,500 रुपये तक है. ITC नर्मदा अहमदाबाद में एक दिन का किराया 8,400 से 37,500 रुपये तक है. ITC मराठा, मुंबई में एक दिन का किराया 13,600 रुपये से लेकर 27,000 रुपये तक है. ठीक इसी तरह दूसरे शहरों में मौजूद आईटीसी ब्रांड के होटलों का किराया अलग-अलग है. होटलों का ये किराया स्पेशल दिन, वीकएंड और डिमांड के हिसाब से कम-ज्यादा हो सकता है.
क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं?
ITC होटल्स अपने कस्टमर्स को लग्जरी फील देने के साथ पारंपरिक एहसास भी देता है. यहां स्विमिंग पूल से लेकर स्पा, जिम, गेमिंग जोन, मेडिटेशन सेंटर आदि की सुविधा मिलती है. इसके अलावा यहां ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की भी व्यवस्था होती है.
Latest Stories

वादा पूरा करने के लिए भाजपा को चाहिए कम से कम 40000 करोड़, जानें कैसी है दिल्ली के खजाने की सेहत

HCL इंफोसिस्टम्स ने दिसंबर तिमाही घाटे को किया कम, कंपनी ने रीता गुप्ता को दी नई जिम्मेदारी

क्या है वह शराब घोटाला, जिससे खिसक गई केजरीवाल की जमीन
