हर महीने कितना पैसा बचाएगा GST? आ गया कैलकुलेशन; रकम देख कॉमन मैन को मिलेगी राहत

बीती देर रात जब वित्त मंत्री प्रेस कॉन्प्रेंस के जरिए ये बता रही थीं कि 22 सितंबर से कौन-कौन सी चीजें सस्ती हो जाएंगी, तो अपने में टीवी के सामने बैठे दीपक के दिमाग में एक कैलकुलेटर उभर आया और वो फटाफट अपने घरेलू खर्च का हिसाब-किताब करने लगे. चलिए जीएसटी में हुए सुधार से एक सामान्य परिवार पर वित्तीय रूप से कितना असर पड़ेगा, इसे समझने की कोशिश करते हैं.

जीएसटी से कितनी होगी बचत. Image Credit: AI

GST Saving Calculator: केंद्र सरकार ने बीते दिन गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में बड़ा सुधार किया है. इसके तहत अब जीएसटी के स्टैंडर्ड दो स्लैब (5 और 12 फीसदी) रहेंगे. बीती देर रात जब वित्त मंत्री प्रेस कॉन्प्रेंस के जरिए ये बता रही थीं कि 22 सितंबर से कौन-कौन सी चीजें सस्ती हो जाएंगी, तो अपने घर में टीवी के सामने बैठे दीपक के दिमाग में एक कैलकुलेटर उभर आया और वो फटाफट अपने घरेलू खर्च का हिसाब-किताब करने लगे. जैसे-जैसे प्रेस कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ी, दीपक के चेहरे पर मुस्कुराहट बढ़ती गई और आखिर में एक राहत की सांस लेकर उन्होंने टीवी ऑफ किया. दीपक की राहत की सांस बता रही थी, जीएसटी में हुए सुधार से उन्हें वित्तीय रूप से थोड़ा लाभ तो जरूर होगा. तो चलिए जीएसटी में हुए सुधार से एक सामान्य परिवार पर वित्तीय रूप से कितना असर पड़ेगा, इसे समझने की कोशिश करते हैं.

34 वर्षीय दीपक प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और गुरुग्राम में रहते हैं. परिवार में मां-बाप, पत्नी और बेटा है. अपने परिवार की देखभाल के लिए वो हर महीने या सालाना एक मोटी रकम खर्च करते हैं. इन में घर की ग्रॉसरी से लेकर त्योहारों पर कपड़ों की खरीदारी, दवाई और साल में हेल्थ इंश्योरेंस का खर्च शामिल है. जीएसटी में हुए सुधार से दीपक को कितना फायदा होगा, इसे समझते हैं.

ग्रॉसरी

मान लीजिए कि दीपक अगर हर महीने 15,000 रुपये ग्रॉसरी ( घर के सामान) पर खर्च करते हैं. इस तरह उन्हें 15,000 रुपये पर औसतन 12 फीसदी का जीएसटी चुकाना पड़ता था, जो 1,800 रुपये बनता था. चूंकि अब ग्रॉसरी की ज्यादातर प्रोडक्ट्स 5 फीसदी के दायरे में आ गए और कुछ पर जीएसटी जीरो भी हो गया है. हालांकि, कुछ चीजें 28 फीसदी के स्लैब में जाकर महंगी भी हुई हैं. इस लिए 15,000 रुपये की ग्रॉसरी के खर्च पर औसतन 7 फीसदी की दर से जीएसटी को जोड़ लेते हैं. इस तरह जीएसटी टैक्स के रूप में जाना वाला 1,800 रुपया घटकर 1,050 रुपये हो जाएगा. यानी सीधे 750 रुपये की बचत दीपक हो हर महीने होगी.

इंश्योरेंस

केंद्र सरकार ने हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी को जीरो कर दिया है. पहले हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता था. अब यह शून्य हो गया है. दीपक ने भी अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है और वो हर साल करीब 45 हजार रुपये प्रीमयम के रूप में भरते हैं. इस पर वो 18 फीसदी का जीएसटी भी देते थे, जो 8,100 रुपये बनता था. अब उन्हें ये रकम नहीं खर्च करनी होगी. इस तरह सालाना उन्हें 8,100 रुपये की बचत होगी.

कपड़े

सरकार ने 2,500 रुपये तक की कीमत वाले कपड़े पर 5 फीसदी टैक्स कर दिया है. पहले यह 12 फीसदी टैक्स के दायरे में आता था. दरअसल, पहले 1,000 रुपये तक के परिधान और फुटवियर पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगता था. दीपक को लगभग हर महीने 5,000 रुपये के आसपास कपड़े पर खर्च करने होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें 600 रुपये जीएसटी के रूप में चुकाना पड़ता था. अब यह टैक्स घटकर 5 फीसदी पर आ गया है, जिससे दीपक का जीएसटी पर होने वाला खर्च 250 रुपये पर आ जाएगा और उन्हें 350 रुपये महीने की बचत होगी.

टीवी की खरीदारी

इस दिवाली दीपक ने एक नया टीवी खरीदने का प्लान बनाया है. त्योहारों से ठीक पहले सरकार ने टीवी 32 इंच से बड़े एलईडी और एलसीडी टीवी पर अब जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. यानी सीधे 10 फीसदी कटौती की गई है. इस तरह दीपक का खर्च भी कम होगा. अगर वो 3,5000 रुपये की कोई टीवी दीपक पहले खरीदते, तो उन्हें इसमें 9,800 रुपये जीएसटी के रूप में चुकाने पड़ते. लेकिन अब उन्हें 6,300 रुपये की चुकाने होंगे. दीपक को सीधे 3,500 रुपये की बचत होगी.

कार की खरीदारी

अगर दीपक कार खरीदने जाते हैं, तो वहां भी उन्हें जीएसटी में हुई कटौती से लाभ मिलेगा, क्योंकि सरकार ने छोटी और मिड सेगमेंट की कार पर लगने वाले जीएसटी को 28 फीसदी से 18 फीसदी के दायरे में ला दिया है. अगर दीपक 8 लाख रुपये तक की कोई कार खरीदते हैं, तो उन्हें 18 फीसदी की दर से 1,44,000 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, पहले 28 फीसदी की दर से यह राशि 2,24,000 रुपये चुकाने होते. इस तरह दीपक कार की खरीदारी पर सीधे 80,000 रुपये की बचत करेंगे.

खर्चमंथली-बचतसालाना-बचत
ग्रॉसरी7509,000
इंश्योरेंस6758,100
कपड़ा3504,200
टीवी (साल में एक बार)3,500
कार (साल में एक बार)80,000
सालाना कुल बचत10,4,800

अगर दीपक की कुल औसत बचत को देखें, तो यह 10,4,800 रुपये बनती है. इस जीएसटी सुधार एक कॉमन मैन की बचत लगभग इतनी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: रिवॉल्वर-पिस्टल से लेकर धूप-अगरबत्ती, कोल्ड ड्रिंक तक होंगे महंगे, जानें- किस सामान पर बढ़ गया GST