बांग्लादेश पर एक और स्ट्राइक, भारत ने रोक दी दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज; शेख हसीना है वजह

भारत-बांग्लादेश के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. पहले ट्रेड वॉर और अब दोनों देशों के बीच दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा पर ब्रेक लग गया है. इस ब्रेक का कारण बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता है जिसकी वजह से इसे स्थगित किया गया है. इस सेवा से दोनों के रिश्तों में नई मिसाल कायम होने की उम्मीद थी. लेकिन अब रिश्तों ने नया मोड़ ले लिया है.

भारत बांग्लादेश टेंशन Image Credit: PTI

India Bangladesh Tension: भारत और बांग्लादेश के बीच बिजनेस को लेकर जंग छिड़ी हुई है लेकिन अब दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. भारत ने बांग्लादेश पर एक और स्ट्राइक करते वहां तक जाने वाली दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज को फिलहाल के लिए रोक दिया है. ये क्रूज यूपी से बांग्लादेश के बीच चलने वाली दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सर्विस है, इस प्रोजेक्ट को बहुत खास और अनोखा माना जा रहा था. इसे स्थगित करने की वजह बांग्लादेश में बिगड़ते राजनीतिक हालातों को बताया गया है. भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में ये प्रोजेक्ट एक नई मिसाल बन सकता था लेकिन राजनीतिक अस्थिरता की वजह से अब बांग्लादेश को एक ओर नुकसान उठाना पड़ेगा. क्योंकि इस क्रूज से पड़ोसी देश को कई विदेशी पर्यटक मिल सकते थे.

ET की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने वाराणसी से डिब्रूगढ़ (असम) तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका होते हुए चलने वाली दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा को तब तक के लिए टालने का फैसला किया है जब तक कि बांग्लादेश में राजनीतिक हालात सुधर नहीं जाते.

हसीना के बाद से बिगड़ते हालात

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के हटने के बाद से बांग्लादेश में लगातार अस्थिरता बनी हुई है. इस वजह से वहां के लिए कई देशों ने यात्रा न करने की सलाह दी है, जिससे विदेशी पर्यटकों की रुचि में भारी गिरावट आई है. जबकि यह क्रूज खास तौर पर विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी.

यह क्रूज भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल (IBP) मार्ग पर चलती है, जिसकी कुल लंबाई 3,200 किलोमीटर है और यह सफर 50 दिनों में पूरा होता है.

कब शुरू हुई क्रूज सेवा

जनवरी 2023 में ये सेवा शुरू हुई थी जिससे अब तक लगभग 60 यात्रियों ने सफर किया है. इसकी पहली यात्रा में 36 स्विस नागरिकों ने भाग लिया था और यह यात्रा भारत और बांग्लादेश की कई नदियों से होकर गुजरी थी. इस रूट से:

  • उत्तर प्रदेश
  • बिहार
  • झारखंड
  • पश्चिम बंगाल
  • असम

जैसे राज्य जुड़े हुए थे. फिलहाल यह सेवा सिर्फ घरेलू यात्राओं के लिए बुकिंग ले रही है जैसे वाराणसी से कोलकाता तक.

यह भी पढ़ें: अकेले अडानी पाकिस्तान पर भारी, मार्केट कैप 3 गुना ज्यादा; सोलर-पोर्ट के सामने तो है भीगी बिल्ली

रिपोर्ट के अनुसार, क्रूज सेवा तब तक दोबारा शुरू नहीं होगी जब तक बांग्लादेश में चुनाव और राजनीतिक स्थिरता नहीं आ जाती. भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल (IBP) मार्ग पर मालवाहन लगातार हो रहा है और अभी तक उसमें कोई रुकावट नहीं आई है.