जियोपॉलिटिकल और टैरिफ वॉर के बीच कहां लगाएं पैसा? जानिए विवेक और संजय सिन्हा से

भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन बाजार की असली चिंता सिर्फ जियोपॉलिटिकल नहीं, बल्कि ग्लोबल टैरिफ वॉर से भी जुड़ी है. खासतौर पर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव ने निवेशकों की सोच पर असर डाला है.

इस खास शो में विवेक और संजय सिन्हा ने बताया कि आने वाले समय में भारतीय बाजार में FII फ्लो की दिशा क्या हो सकती है. क्या विदेशी निवेशक भारत में भरोसा बनाए रखेंगे या फिर ये ग्लोबल घटनाएं उनके फैसले को प्रभावित करेंगी?

शो में यह भी चर्चा हुई कि किन सेक्टर्स में निवेश से बेहतर रिटर्न मिल सकता है. रक्षा, फार्मा, आईटी और FMCG सेक्टर ऐसे हैं जो अस्थिरता के समय में भी स्थिर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.

अगर आप निवेशक हैं और सोच रहे हैं कि मौजूदा हालात में पैसा कहां लगाएं, तो यह वीडियो आपके लिए बेहद जरूरी है. जानिए विशेषज्ञों की राय और सेक्टर आधारित निवेश की रणनीति इस खास चर्चा में.