Bank Holiday: 5 जुलाई को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

अगर आप 5 जुलाई को महीने का पहला शनिवार सोचकर बैंक जाने की प्लानिंग में हैं, तो जाने से पहले ये जान लें कि इस तारीख को कई राज्यों में बैंक बंद रहेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं किन राज्यों में 5 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे.

5 जुलाई को बैंक खुला है या बंद Image Credit:

Will banks be Closed on July 5 2025: अगर आप जुलाई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जान लें कि इस महीने देशभर में अलग-अलग तारीखों को बैंक बंद रहेंगे. खास बात ये है कि 5 जुलाई को भले ही यह पहला शनिवार हो, लेकिन कुछ राज्यों में यह दिन लोकल त्योहारों के कारण बैंक हॉलिडे रहेगा. ऐसे में किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किन तारीखों पर और किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

5 जुलाई को किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे?

5 जुलाई 2025 को महीने का पहला शनिवार है, जो सामान्यतः वर्किंग डे होता है. लेकिन इस दिन गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा सहित कुछ क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे.

जुलाई में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

5 जुलाई (शनिवार) – गुरु हरगोबिंद जी की जयंती
कुछ राज्यों में धार्मिक महत्व के कारण बैंक बंद रहेंगे.
14 जुलाई (सोमवार) – बेहदीनखलम
मेघालय में इस दिन पारंपरिक त्योहार बेहदीनखलम मनाया जाएगा, इसलिए वहां बैंक बंद रहेंगे.
16 जुलाई (बुधवार) – हरेला
उत्तराखंड में हरेला पर्व के कारण देहरादून समेत राज्य भर के बैंक क्लोज रहेंगे.
17 जुलाई (गुरुवार) – यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि
मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंह की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है, इस कारण बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
19 जुलाई (शनिवार) – केर पूजा
त्रिपुरा में केर पूजा का आयोजन होने की वजह से इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे.
28 जुलाई (सोमवार) – द्रुकपा त्से-जी
सिक्किम में यह बौद्ध त्योहार मनाया जाता है, जिस दिन वहां बैंकिंग कार्य नहीं होंगे.

मुहर्रम पर बैंक बंद रहेंगे या खुले

सरकारी कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम 6 जुलाई 2025, रविवार को पड़ रहा है, लेकिन इस्लामी महीनों की तारीख चांद दिखने पर निर्भर करती है. यदि चांद एक दिन बाद दिखाई देता है तो मुहर्रम की छुट्टी 7 जुलाई (सोमवार) को हो सकती है. ऐसे में स्कूलों और दफ्तरों की छुट्टियों को लेकर असमंजस बना हुआ है.

कौन से काम नहीं हो पाएंगे?

नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, एटीएम, वॉलेट जैसी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं. यानी कि बैंक बंद होने की स्थिति में आप पैसे भेजने या निकालने जैसे ऑनलाइन काम आराम से कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको चेक जमा करना है, या फिर ड्राफ्ट बनवाना है या अगर आपको बैंक में अपना अकाउंट खोलना है, तो आपका काम नहीं हो पाएगा. ये सभी काम आपकी नजदीकी ब्रांच खुलने के बाद ही हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- कितने दिनों तक बिना यूज किए रख सकते हैं क्रेडिट कार्ड, क्या बैंक कर सकता है ब्लॉक, जान लें नियम