इस राज्य में 24×7 खुली रहेंगी दुकानें और रेस्टोरेंट्स, सरकार ने दी अनुमति; वाइन और बीयर शॉप नियम से बाहर

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य भर में दुकानों और व्यावसायिक जगहों को 24 घंटे और सप्ताह के सभी दिन खोलने की अनुमति दी है. इस छूट में रेसिडेंशियल होटल, रेस्टोरेंट, ईटरीज, थिएटर और मनोरंजन स्थल शामिल हैं. हालांकि, शराब बेचने या परोसने वाली जगह जैसे वाइन शॉप, बीयर बार, डांस बार, हुक्का पार्लर, डिस्कोथेक और परमिट रूम इस छूट में शामिल नहीं हैं.

नया नियम Image Credit: @Tv9

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य भर में दुकानों और व्यावसायिक जगहों को 24 घंटे और सप्ताह के सभी दिन खोलने की अनुमति दे दी है. इसमें रेसिडेंशियल होटल, रेस्टोरेंट, ईटरीज, थिएटर, एंटरटेनमेंट प्लेस शामिल हैं. हालांकि, शराब बेचने और परोसने वाली जगह, जैसे वाइन शॉप, बीयर बार, डांस बार, हुक्का पार्लर, डिस्कोथेक और परमिट रूम, इस छूट में शामिल नहीं हैं और इनके लिए समय सीमा लागू रहेगी.

क्या हैं नियम और शर्तें?

सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन जगहों को सप्ताह के सभी दिन खोलने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन हर कर्मचारी को हफ्ते में कम से कम 24 घंटे का लगातार आराम देना अनिवार्य है. इस फैसले का पालन स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सुनिश्चित किया जाएगा. शहर में पहले 19 दिसंबर, 2017 की अधिसूचना के तहत शराब और मनोरंजन से जुड़ी जगहों के खुलने और बंद होने के समय तय किए गए थे. 31 जनवरी, 2020 की अधिसूचना में थिएटर और सिनेमा हॉल को इससे बाहर कर दिया गया था. अब, सिर्फ शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठान समय सीमा के दायरे में रहेंगे.

कैसी रही राजनीतिक प्रतिक्रियाएं?

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस नीति की घोषणा जनवरी 2020 से पहले ही लागू थी और नई GR की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि उस समय बीजेपी नेताओं ने उनकी इस नीति की आलोचना की थी. आदित्य ठाकरे ने कहा, “मुझे आश्चर्य है कि जिस बीजेपी ने कभी ‘मुंबई 24/7’ नीति पर मुझे आलोचना की, वही अब उसी नीति को फिर से लागू कर रही है. मुंबई एक मेहनती शहर है, जो 24×7 काम करता है.”

इंडस्ट्री ने किया स्वागत

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (पश्चिमी भारत)- HRAWI ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. HRAWI के अध्यक्ष जिमी शॉ ने कहा कि यह कदम व्यवसायों को अधिक संचालन लचीलापन देगा और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार सृजन में मदद करेगा. HRAWI के प्रवक्ता प्रदीप शेट्टी ने कहा कि राउंड-द-क्लॉक संचालन से नौकरी के अवसर बढ़ेंगे, ग्राहक सुविधाओं में सुधार होगा और पर्यटन बढ़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि इस छूट में शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान शामिल नहीं हैं, भविष्य में इनके लिए भी समान लचीलापन देने पर विचार किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- RBI ने HDB फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प पर लगाया जुर्माना, ये बताई वजह

Latest Stories