भारत से जमकर कमा रहे हैं जकरबर्ग, जानें फेसबुक-इंस्टाग्राम-Whatsapp से कितनी इनकम
मेटा इंडिया ने इस साल अपने मुनाफे में जबरदस्त उछाल दर्ज किया, जिसमें ऑनलाइन विज्ञापन और बढ़ते डिजिटल यूजर बेस का बड़ा योगदान है. खासकर WhatsApp विज्ञापनों से आय दोगुनी हुई है....
मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा (जो Facebook, Instagram और WhatsApp की पैरेंट कंपनी है) ने भारत में जबरदस्त कमाई की है. FY24 में मेटा इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 504.93 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह पिछले साल की तुलना में 43% ज्यादा है. भारत में बढ़ती डिजिटलाइजेशन और ऑनलाइन विज्ञापन की लोकप्रियता के कारण मेटा को ये बंपर मुनाफा हुआ है.
ऑपरेशनल रेवन्यू में 9.3% का इजाफा
मेटा इंडिया की ऑपरेशनल इनकम में भी अच्छी-खासी बढ़त हुई. FY24 में इसका ऑपरेशनल रेवन्यू 9.3% बढ़कर 3,034.8 करोड़ रुपये हो गया. मेटा ने भारत में Facebook, Instagram और WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापन के जरिए ये कमाई की है.
अगस्त 2022 में मेटा इंडिया ने एक नया बिजनेस मॉडल अपनाया, जिसके बाद उसकी विज्ञापन कमाई 48.9% बढ़कर 1,817.5 करोड़ रुपये हो गई. अब मेटा इंडिया अपनी विज्ञापन इनकम से सीधे मुनाफा कमा रहा है, हालांकि इस दौरान कंपनी के रॉयल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च में भी इजाफा हुआ है. मेटा इंडिया ने इस साल रॉयल्टी पर 17,887 करोड़ रुपये खर्च किए, जो पिछले साल से लगभग दोगुना है. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च भी 89% बढ़कर 2,922.2 करोड़ रुपये हो गया.
भारत में WhatsApp मैसेजिंग से बढ़ रही है कमाई
मेटा इंडिया अपनी पैरेंट कंपनी मेटा USA को IT सर्विसेज और डिजाइन सपोर्ट भी देता है. FY24 में आईटी सेवाओं से मेटा इंडिया ने 1,135.4 करोड़ रुपये कमाए. भारत मेटा का सबसे बड़ा बाजार है. भारत में 1 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. मेटा इंडिया की प्रमुख संध्या देवनाथन के मुताबिक, “Click-to-WhatsApp” विज्ञापनों से कंपनी की आय पिछले साल से दोगुनी हो गई है और डिजिटल इंडिया के साथ इस आय में और इजाफा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: 2025 में ये कंपनियां ला रही हैं अपना IPO, ग्रीन एनर्जी में इन्वेस्टमेंट का सुनहरा मौका