मुकेश अंबानी ने आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक्स में रखा कदम, लॉन्च किया ‘पुरावेदा’ ब्रांड, 50 से अधिक प्रोडक्ट्स किए शामिल
मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस रिटेल की ब्यूटी विंग Tira ने नया आयुर्वेदिक ब्रांड 'Puraveda' लॉन्च किया है. यह ब्रांड आयुर्वेद और मॉडर्न साइंस के संयोजन से तैयार किया गया है और इसमें स्किनकेयर, हेयरकेयर व बॉडीकेयर समेत 50 से अधिक प्रोडक्ट्स शामिल हैं. Tira की सह-संस्थापक भक्ति मोदी ने इसे भारत की विरासत और इनोवेशन का प्रतीक बताया. रिलायंस का रिटेल नेटवर्क ब्रांड को तेजी से लोकप्रिय बना सकता है.

Puraveda Brand: भारत के प्रमुख रिटेल और ब्यूटी प्लेटफॉर्म्स में से एक, टीरा (Tira) ने आज एक नए आयुर्वेदिक ब्रांड ‘पुरावेदा’ (Puraveda) को लॉन्च करके ब्यूटी और पर्सनल केयर इंडस्ट्री में एक बड़ा कदम उठाया है. रिलायंस रिटेल के अंतर्गत काम करने वाला टीरा इस ब्रांड के जरिए भारत की प्राचीन आयुर्वेदिक परंपराओं को मॉडर्न साइंस के साथ जोड़ने का दावा करता है. कंपनी के अनुसार, यह ब्रांड उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो प्राकृतिक, सस्टेनेबल और बेहतर ब्यूटी सॉल्यूशंस की तलाश में हैं.
आयुर्वेद और मॉडर्न साइंस का कॉम्बिनेशन
टीरा ने पुरावेदा को चार अलग-अलग रेंजेज के साथ लॉन्च किया है, जिनमें धारा, नियम, सम और ऊर्जा शामिल हैं. ये सभी रेंज आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों और क्लिनिकली टेस्टेड तत्वों के कॉम्बिनेशन पर आधारित हैं. इस कलेक्शन में 50 से अधिक प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जिनमें स्किनकेयर, हेयरकेयर और बॉडीकेयर प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
विरासत और इनोवेशन का मिश्रण
टीरा की सह-संस्थापक और सीईओ, भक्ति मोदी ने इस लॉन्च पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमें पुरावेदा को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है. यह एक ऐसा ब्रांड है जो भारत की विरासत और इनोवेशन के शक्तिशाली सामंजस्य का प्रतीक है. टीरा में हमारा लक्ष्य ऐसे ब्रांड्स को आगे लाकर सुंदरता को एक नई परिभाषा देना है. पुरावेदा के साथ, हम उपभोक्ताओं को सोच-समझकर तैयार किए गए प्रोडक्ट्स के माध्यम से आयुर्वेद को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.”
भारतीय आयुर्वेद मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा
भारत में आयुर्वेदिक और नैचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मांग पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है. पतंजलि, फोरेस्ट एसेंशियल्स, कामा अयुर्वेदा और दिव्या हेरबल्स जैसे ब्रांड्स पहले से ही इस सेक्टर में मजबूत पकड़ बना चुके हैं. ऐसे में, रिलायंस रिटेल का टीरा के जरिए पुरावेदा लॉन्च करना, इस प्रतिस्पर्धा में एक नया डायमेंशन जोड़ता है.
एक्सपर्ट का मानना है कि रिलायंस की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रेंथ इस ब्रांड को जल्दी ही पॉपुलर बना सकती है. टीरा के फिजिकल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर पुरावेदा के प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे, जिससे इसे देशभर में पहुंच मिलेगी.
यह भी पढ़ें: InterGlobe Aviation: इंडिगो का मुनाफा 20% घटकर 2176 करोड़ रुपये रहा, रेवेन्यू में बढ़ोतरी; खर्च भी बढ़ा
क्यों अहम है ये लॉन्च
- ग्रोइंग डिमांड फॉर आयुर्वेद: कोविड के बाद से हेल्थ और वेलनेस के प्रति जागरूकता बढ़ी है, जिससे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की डिमांड में उछाल आया है.
- सस्टेनेबल ब्यूटी ट्रेंड: मिलेनियल्स और Gen Z कंज्यूमर्स के बीच क्लीन, क्रूएल्टी-फ्री और इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है.
- रिलायंस की मार्केटिंग मशीनरी: रिलायंस का विशाल रिटेल नेटवर्क और डिजिटल पहुंच इस ब्रांड को तेजी से ग्रो करने में मदद कर सकता है.
Latest Stories

RIL छोड़ इस कंपनी में अंबानी परिवार क्यों लगा रहा अपना पैसा, जानें क्या है मुकेश-नीता का प्लान

टैरिफ दांव ट्रंप पर न पड़ जाए उल्टा, USA में बढ़ सकती है महंगाई, भारत के इन प्रोडक्ट के भरोसे अमेरिकी

दवा, कपड़ा, मोबाइल, गहने सब टैरिफ की चपेट में, अब इतना लगेगा एक्स्ट्रा टैक्स, निशाने पर 6 लाख करोड़
