रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास, भारत में ₹800 करोड़ की कमाई पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है. 30 दिनों में इस फिल्म ने भारत में ₹800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली धुरंधर पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई ₹1186 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.

फिल्म धुरंधर Image Credit: Canva/ Money9

बॉलीवुड के लिए साल 2026 की शुरुआत एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ हुई है. ऐक्टर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह भारत में ₹800 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस फिल्म को 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और सिर्फ 30 दिनों में इसने देशभर में शानदार कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. निर्देशक आदित्य धर की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई ₹1186 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.

हफ्ते दर हफ्ते कैसे बढ़ी कमाई?

फिल्म के प्रोड्यूसर जियो स्टूडियोज ने कमाई के आंकड़ें जारी किये हैं. जियो स्टूडियोज के मुताबिक, धुरंधर ने पहले हफ्ते में ₹218 करोड़, दूसरे हफ्ते में ₹261.5 करोड़, तीसरे हफ्ते में ₹188.3 करोड़ और चौथे हफ्ते में ₹115.7 करोड़ की कमाई की. शनिवार को फिल्म ने ₹9.7 करोड़ और रविवार को ₹12.6 करोड़ का बिजनेस किया जिससे कुल कलेक्शन 800 करोड़ के पार पहुंच गया.

पीरियडकमाई (₹ करोड़)
पहले हफ्ते218 करोड़
दूसरे हफ्ते261.5 करोड़
तीसरे हफ्ते188.3 करोड़
चौथे हफ्ते115.7 करोड़
चौथे हफ्ते शनिवार9.7 करोड़
चौथे हफ्ते रविवार12.6 करोड़
कुल806.80 करोड़

पुष्पा 2 और जवान को पछाड़ा

फिल्म के प्रोड्यूसर जियो स्टूडियोज ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि धुरंधर ने हिंदी सिनेमा में नया इतिहास रच दिया है. इससे पहले इस तरह की बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में पुष्पा 2, जवान और छावा शामिल थीं लेकिन धुरंधर ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है.

धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े कलाकार भी नजर आए हैं. सभी कलाकारों की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

पार्ट 2 भी आएगा

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी गई है. धुरंधर 2 को 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा. कुल मिलाकर, धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक नया रिकॉर्ड दिया है.

इसे भी पढ़ें: Aviva Baig की स्टाइलिश तस्वीरें देखी? जानें क्या है शौक और किस कारोबार से जुड़े हैं उनके मां-बाप