AI बना TCS में 12,000 नौकरियां जाने की वजह?

TCS ने हाल ही में 12,000 नौकरियों की छंटनी का ऐलान किया है, जिससे पूरे IT सेक्टर में हलचल मच गई है. सवाल उठ रहा है – क्या वाकई AI इंसानों की नौकरियां छीन रहा है? CEO के. कृतिवासन का कहना है कि कंपनी स्किल गैप और टेक्नोलॉजी में बदलाव के चलते री-ऑर्गेनाइजेशन कर रही है. TCS अकेली नहीं है- Microsoft, Intel, Meta जैसी दिग्गज कंपनियां भी इसी राह पर हैं. असल में, IT इंडस्ट्री में hiring का ट्रेंड बदल रहा है. अब सिर्फ कोडिंग नहीं, बल्कि डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी और AI में एक्सपर्ट होना जरूरी है. सरकार भी इन ट्रेंड्स पर नज़र रख रही है और स्किल डेवलपमेंट को लेकर कई योजनाएं चला रही है. ऐसे दौर में नौकरी बचानी है तो Upskilling अब luxury नहीं, ज़रूरत बन चुकी है. जानिए इस पूरी कहानी को विस्तार से, इस वीडियो में.