TCS Q2 Result: YoY 8.4% बढ़ा प्रॉफिट, Rs 11 डिविडेंड घोषित, सबसे बड़ी AI टेक कंपनी बनने का ब्लूप्रिंट पेश
TCS ने FY26 Q2 Result घोषित कर दिया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.4% बढ़कर 12,075 करोड़ रहा. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 11 रुपये का डिविडेंड घोषित. इसके साथ ही कंपनी के CEO के. कृतिवासन ने कहा कि TCS दुनिया की सबसे बड़ी AI-लीड टेक सर्विस कंपनी बनने की दिशा में काम कर रही है.

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे पेश कर दिए हैं. US H1B Visa Norms और AI के बढ़ते इस्तेमाल का असर भारतीय IT सेक्टर पर पड़ रहा है. हालांकि, इसके बाद भी TCS का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 8.4% बढ़कर Rs 12,904 करोड़ रहा. इसके साथ ही कंपनी ने FY26 के लिए प्रति शेयर 11 रुपये का दूसरा इंटरिम डिविडेंड भी घोषित किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर और पेमेंट डेट 4 नवंबर तय की गई है.
कितना बढ़ा रेवेन्यू?
TCS की तरफ से एक्सचेंज को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि तिमाही आधार (QoQ) 3.7% की रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करते हुए कुल 65,799 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है. वहीं, QoQ में कॉन्स्टेंट करेंसी में इंटरनेशनल रेवेन्यू में 0.6% की ग्रोथ हासिल की है. वहीं, इस दौरान कंपनी ने ऑपरेशन के कैश फ्लो से 110% की नेट इनकम रिपोर्ट की है.
कितना रहा प्रॉफिट
कंपनी की तरफ से जारी डाटा के कुताबिक 30 सितंबर,2025 को खत्म हुई तिमाही में 12,904 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. सालाना आधार पर देखें, तो प्रॉफिट में 8.4 फीसदी की ग्रोथ हुई है. पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11,909 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, तिमाही आधार पर देखें, तो 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 12,760 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था.

उम्मीद से कम रहा मुनाफा?
TCS के ऑडिटेड कंसोलिडेटेड इंटरिम फाइनेंशियल स्टेटमेंट के मुताबिक कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए नेट प्रॉफिट 12,075 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर इसमें 1.4 फीसदी की ग्रोथ हुई है. हालांकि, यह ग्रोथ बाजार की उम्मीदों से कम है. क्योंकि, तमाम पोल्स के मुताबिक कंपनी से 12,528 करोड़ के प्रॉफिट की उम्मीद की जा रही थी.

AI-First Vision: नई दिशा में कदम
कंपनी ने इस तिमाही में सबसे बड़ा ऐलान अपने AI-ड्रिवन ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर किया है. CEO और MD के. कृतिवासन ने कहा कि TCS “दुनिया की सबसे बड़ी AI-लीड टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी” बनने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए कंपनी ने कई बड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत भारत में 1 GW क्षमता वाला AI Data Centre बनाने की योजना है. इसके लिए कंपनी ने सेल्सफॉर्स फोकस्ड कंपनी ListEngage का अधिग्रहण भी किया है. इसके अलावा कंपनी के 2.75 लाख कर्मचारियों को शामिल करते हुए दुनिया का सबसे बड़ा “Ideate and Build with AI” हैकाथॉन लॉन्च किया गया है, जिससे “AI-first” कल्चर को बढ़ावा मिलेगा.
सेक्टरवार और मार्केट परफॉर्मेंस
सेगमेंट वाइज ग्रोथ की बात करें तो लाइफ साइंसेज और हेल्थकेयर वर्टिकल में 3.4% QoQ की बढ़त दर्ज की गई. BFSI सेक्टर में 1.1% और मैन्युफैक्चरिंग में 1.6% की वृद्धि रही.

वहीं, भौगोलिक दृष्टि से भारत का मार्केट सबसे तेज बढ़ा, जहां सीक्वेंशियल ग्रोथ 4% रही. मिडल ईस्ट और अफ्रीका ने 5.9% और कॉन्टिनेंटल यूरोप ने 1.4% की ग्रोथ दर्ज की.

बड़ी डील और साझेदारी
तिमाही के दौरान कंपनी ने 10 अरब डॉलर की Total Contract Value (TCV) हासिल की है. इसमें कई बड़ी ग्लोबल डील्स शामिल हैं. Scandinavian insurer Tryg के साथ 64.7 करोड़ डॉलर का सात साल का करार हुआ है. इसक अलावा एक प्रमुख ग्लोबल हेल्थकेयर फर्म के साथ मल्टी-हंड्रेड-मिलियन डॉलर का AI और क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके अलावा ALDI South, Weatherford International, और The Warehouse Group जैसी कंपनियों के साथ लंबे समय के डिजिटल रिन्यूअल कॉन्ट्रैक्ट्स हुए हैं. वहीं, मेक्सिको, फिलीपींस और फिनलैंड में नई पार्टनरशिप्स हुई हैं.
स्टॉक में हल्की तेजी
तिमाही नतीजों से पहले मंगलवार को NSE पर TCS का शेयर 1.14% चढ़कर Rs 3,060.20 पर बंद हुआ. हालांकि, इस साल अब तक शेयर 25.59% तक टूट चुका है. फिलहाल, यह 52वीक लो 2866 रुपये के आसपास बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: 5 साल से 66.8% CAGR से प्रॉफिट छाप रही कंपनी, एक साल में 44% का रिटर्न; Stock Split की रिकॉर्ड डेट तय
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

PM मोदी ने ट्रंप से की बात, ‘गाजा शांति योजना’ के लिए दी बधाई, ट्रेड समझौते की भी हुई समीक्षा

अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत-यूरोपीय संघ का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट ही तय करेगा आगे बढ़ने का रास्ता: न्यूज9 ग्लोबल समिट में बोले दिग्गज

तेजी से बढ़ रही स्मार्टफोन कंपनी को मिला नितिन कामत का सपोर्ट, करेंगे 180 करोड़ से ज्यादा का निवेश
