भारत में बुलेट की स्पीड से बढ़ रहे हैं करोड़पति, 3 साल में 100000 बढ़े

भारत में करोड़पतियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 3 साल में एक करोड़ से ज्यादा टैक्स देने वालों की संख्या 1 लाख बढ़ी है, जिसमें कोविड महामारी के बाद टैक्स देने वालों की संख्या में ज्यादा तेजी आई है.

सरकार के टैक्स कलेक्शन में हुई बढ़त Image Credit: GettyImages

भारत में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 3 सालों में एक करोड़ से ज्यादा टैक्स देने वालों की संख्या 1 लाख बढ़ी है. अब देश में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या 220,000 से ज्यादा पहुंच गई हैं. कोविड महामारी के बाद भी टैक्सपेयर्स की संख्या में इस कदर बढ़ोतरी होना एक दिलचस्प बात है.

इकोनामिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के बाद भी करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या में बढ़ोतरी के पीछे कारण शेयर मार्केट में तेजी, कुछ कंपनियों का जबरदस्त मुनाफा और सैलरी में बढ़ोतरी को माना गया है. इसके अलावा टैक्स नियमों में बदलाव और सख्ती के कारण भी टैक्सपेयर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जब भी किसी टैक्सपेयर की इमकम और चुकाए गए टैक्स में अंतर मिलता है तो इनकम टैक्स विभाग की ओर उसके खिलाफ नोटिस जारी किया जाता है.

कैसे बढ़ रही है आय

SBI ने इनकम टैक्स विभाग के रॉ डाटा के आधार पर टैक्सपेयर्स की संख्या को लेकर के एक रिपोर्ट जारी है, जिसमें टैक्स पेयर्स की संख्या किस हिसाब से बढ़ी है. उसके बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 में के मुकाबले 2013-14 में करीब 40,000 हजार करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ी थी. वहीं, 2020-21 में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या 120,000 तक पहुंच गई और अगले साल यानी 2021-22 में वह संख्या 130,000 हो गई. वहीं, असेसमेंट ईयर 2022-23 में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या में काफी तेज बढ़ोतरी हुई और संख्या 190,000 पहुंच गई. जो कि असेसमेंट ईयर 2023-24 में और बढ़कर 220,000 तक पहुंच गई.

Latest Stories

नए साल में मनोरंजन पर पड़ेगी महंगाई की मार! 10% तक बढ़ सकती है इस चीज की कीमत; जानें वजह

IRCTC का फेक ID पर सर्जिकल स्ट्राइक! रोजाना बनते थे 1 लाख फर्जी अकाउंट, अब घटकर रह गए केवल इतने

आठवां वेतन आयोग लागू करने से पहले रेलवे का कटौती प्लान, 30000 करोड़ का प्रेशर, जानें कहां-कहां घटेगा खर्च

हफ्ते भर में सोना 5300 रुपये चढ़ा, चांदी ने 16000 रुपये की मारी लंबी छलांग; ये कारण बने ट्रिगर, जानें ताजा दाम

बाहर से फिट, भीतर से खतरा… AIIMS रिपोर्ट में खुलासा, 45 साल से कम उम्र में अचानक मौतों की वजह दिल की बीमारी

चांदी 118% तो सोने में आई 63% की दमदार रैली, 2025 में कमोडिटी बाजार बना कमाई का जरिया; जानें दूसरे मेटल्स का हाल