टैरिफ से हर रोज कितना कमा रहा अमेरिका, क्‍या ट्रंप का सपना होगा पूरा?

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है. सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चीन पर लगाया गया है, उससे 104 फीसदी टैक्‍स वसूला जाएगा. दूसरे देशों पर भी टैरिफ की मार पड़ेगी, तो आखिर इस नई टैरिफ नीति के लागू होने से अमेरिका पर क्‍या असर पड़ेगा, आइए समझते हैं.

टैरिफ से अमेरिका की कितनी होगी कमाई? Image Credit: money9

Trump Tariff: यूएस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दुनिया के लगभग तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 9 अप्रैल यानी आज से लागू हो गया है. ट्रंप के इस टैरिफ नीति से तमाम देश खफा हैं, लेकिन सबसे ज्‍यादा नाराजगी चीन में है. दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर ने नया मोड़ ले लिया है, क्‍योंकि अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर 104% टैरिफ थोप दिया है. ऐसे में चाइनीज सामान अमेरिका में दोगुने से भी ज्यादा कीमत पर बिकेगा. ट्रंप की इस नई टैरिफ नीति का भले ही दुनियाभर में विरोध हो रहा हो, लेकिन यूएस राष्‍ट्रपति का कहना है कि इससे अमेरिका की कमाई में इजाफा हो रहा है.

हर दिन कितनी हो रही कमाई?

ट्रंप का दावा है कि टैरिफ से अमेरिका की झोली भर रही है. हर दिन 2 बिलियन डॉलर यानी 17.2 हजार करोड़ रुपए की कमाई हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 तक टैरिफ से अमेरिका को हर साल 100 बिलियन डॉलर की कमाई हुई थी. ट्रंप ने इसे मजदूरों की जीत करार दिया. उन्‍होंने कहा कि वे वॉल स्ट्रीट के नहीं बल्कि आम लोगों के राष्ट्रपति हैं. उनका मानना है कि इस टैरिफ के लगाए जाने से अमेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत होगी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन पर लगा दिया 104 फीसदी टैरिफ, ट्रंप ने दी थी चेतावनी

किस देश पर कितना लगाया टैरिफ?

ट्रंप ने 2 अप्रैल की देर रात को रेसिप्रोकल टैक्‍स लगाए जाने की घोषणा की थी, जो 9 अप्रैल से लागू हो गया है. इससे पहले फरवरी में यूएस ने चीन पर 10% टैरिफ से शुरुआत की थी. मार्च में फिर इसे 10% बढ़ा दिया गया, जबकि अप्रैल में 34% और जोड़ा गया. जवाबी कार्रवाई में चीन ने भी यूएस पर 34% टैरिफ लगाया. ऐसे में ट्रंप ने कुल टैरिफ बढ़ाकर 104% टैरिफ लागू कर दिया है. ट्रंप के अलावा भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया है, जबकि यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप ने करीब 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाया है.

Latest Stories

नए साल में मनोरंजन पर पड़ेगी महंगाई की मार! 10% तक बढ़ सकती है इस चीज की कीमत; जानें वजह

IRCTC का फेक ID पर सर्जिकल स्ट्राइक! रोजाना बनते थे 1 लाख फर्जी अकाउंट, अब घटकर रह गए केवल इतने

आठवां वेतन आयोग लागू करने से पहले रेलवे का कटौती प्लान, 30000 करोड़ का प्रेशर, जानें कहां-कहां घटेगा खर्च

हफ्ते भर में सोना 5300 रुपये चढ़ा, चांदी ने 16000 रुपये की मारी लंबी छलांग; ये कारण बने ट्रिगर, जानें ताजा दाम

बाहर से फिट, भीतर से खतरा… AIIMS रिपोर्ट में खुलासा, 45 साल से कम उम्र में अचानक मौतों की वजह दिल की बीमारी

चांदी 118% तो सोने में आई 63% की दमदार रैली, 2025 में कमोडिटी बाजार बना कमाई का जरिया; जानें दूसरे मेटल्स का हाल