ट्रंप ने चीन पर लगा दिया 125 फीसदी का टैरिफ, दोनों देशों के बीच बढ़ी ट्रेड टेंशन

US-China Tariff: बुधवार को चीन ने अमेरिका के अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ के जबाव में उसपर 84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जो 10 अप्रैल से प्रभावी होगा. अब ट्रंप ने जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है. दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था अब आमने-सामने हैं.

अमेरिका चीन टैरिफ. Image Credit: Getty image

US-China Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर जोरदार प्रहार किया है. ट्रंप ने चीन पर अब 125 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. बुधवार को चीन ने अमेरिका के अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ के जबाव में उसपर 84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जो 10 अप्रैल से प्रभावी होगा. अब ट्रंप ने चीन को जवाब देते हुए उसपर 125 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. साथ ही ट्रंप ने कुछ देशों को टैरिफ से 90 दिनों की राहत दी है. उन्होंने टैरिफ पर 90 दिनों का पॉज लगाया है, लेकिन चीन को इससे बाहर रखा है.

ट्रंप ने कहा कि चीन ने विश्व के बाजारों के प्रति जो सम्मान नहीं दिखाया है, उसके आधार पर मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहा हूं.

भविष्य में चीन को होगा एहसास

ट्रंप ने ट्रथ पर लिखा-‘चीन ने विश्व के बाजारों के प्रति जो सम्मान नहीं दिखाया है. उसके आधार पर मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहा हूं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा. किसी समय उम्मीद है कि निकट भविष्य में चीन को एहसास होगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब टिकाऊ या स्वीकार्य नहीं हैं.’

ऐसे देशों को दी राहत

ट्रंप ने आगे लिखा कि इसके विपरीत और इस तथ्य के आधार पर कि 75 से अधिक देशों ने ट्रेड, ट्रेड बैरियर, टैरिफ, करेंसी हेरफेर और नॉन-मॉनिटरी टैरिफ से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए वाणिज्य, ट्रेजरी और यूएसटीआर विभागों सहित संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधियों को बुलाया है. इन देशों ने मेरे मजबूत सुझाव पर संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई नहीं की है. मैंने 90 दिन का विराम और इस अवधि के दौरान काफी कम पारस्परिक टैरिफ, 10 फीसदी को भी तत्काल प्रभाव से अधिकृत किया है.’

अमेरिका और चीन के बीच कैसे बढ़ा टैरिफ?

चीन ने बुधवार को अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर 84 फीसदी का जवाबी टैरिफ लगाया, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अतिरिक्त टैरिफ से मेल खाता है. अब दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच ट्रेड वॉर को और भड़क रहा है.

दरअसल, पहले अमेरिका ने चीन पर 54 फीसदी का टैरिफ लगाया था. इसके जबाव में चीन ने अमेरिका पर 34 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया. चीन के इस कदम पर ट्रंप ने चेतावनी देते उसे टैरिफ को वापस लेने को कहा, लेकिन चीन ने वापस नहीं लिया.

फिर अमेरिका ने चीन पर अतिरिक्त 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया, जिससे चीन पर कुल टैरिफ 104 फीसदी हो गई. फिर चीन ने इसके जवाब में टैरिफ को 34 फीसदी से 84 फीसदी कर दिया. अब ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: FD से ज्यादा ब्याज कमाने का आखिरी मौका! RBI के कर्ज सस्ता करने से होगा नुकसान