
क्या उल्टा पड़ा SGB का दांव? ये स्कीम दबे पांव बंद कर देगी सरकार
मोदी सरकार ने 2015 में डिजिटल गोल्ड को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की थी, जिससे इन्वेस्टर्स कम दाम में सोना खरीद सकें और 2.5 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ लाभ कमाएं. हालांकि, बढ़ती सोने की कीमतों और सरकार पर वित्तीय दबाव की वजह से फरवरी 2024 के बाद से नई किस्त जारी नहीं हुई है. संसद में वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि नई सीरीज लॉन्च करने से पहले कर्ज के खर्च को कम करना प्राथमिकता है. SGB योजना ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया, लेकिन सरकार के लिए यह भारी पड़ गई. अब सोने में निवेश के लिए लोग गोल्ड ईटीएफ की तरफ बढ़ रहे हैं. सरकार इस योजना को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है और निवेशकों के लिए यह असमंजस की स्थिति है. यदि आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो इस योजना की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर ध्यान देना आवश्यक है.
More Videos

डार्क स्टोर्स में गंदगी और फंगस! FDA रेड के बाद खुला किचन का काला सच; देखें पूरी रिपोर्ट

RBI ने Karwar Urban Co-operative Bank पर लिया बड़ा एक्शन, लाइसेंस किया रद्द

ED के निशाने पर कैसे आए अनिल अंबानी, Yes Bank और इन डूबी कंपनियों से है लिंक
