YES Bank Q1 नतीजे, 59% उछाल के साथ नेट प्रॉफिट 801 करोड़; NIM बढ़कर 2.5% हुआ

YES Bank ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 59 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी के साथ 801 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और NIM में भी सुधार देखा गया. ग्रॉस एनपीए 1.6 फीसदी और नेट एनपीए 0.3 फीसदी पर स्थिर रहा. कमर्शियल और माइक्रो बैंकिंग सेगमेंट में तेजी से एडवांसेज बढ़े.

यस बैंक Image Credit: tv9 bharatvarsh

Yes Bank, Net Profit: YES Bank ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. अप्रैल से जून के बीच बैंक का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 59 फीसदी की वृद्धि के साथ 801 करोड़ रुपये पहुंच गया. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम और नॉन-इंटरेस्ट इनकम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर रही और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि हुई है.

नेट इंटरेस्ट इनकम में हल्का उतार-चढ़ाव

इस तिमाही में बैंक की कुल इंटरेस्ट इनकम 7596 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही से थोड़ी कम है. हालांकि, नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 2371 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जिसमें 5.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. नॉन-इंटरेस्ट इनकम भी 10.9 फीसदी बढ़कर 1739 करोड़ रुपये हो गई है.

ऑपरेटिंग प्रॉफिट और NIM में शानदार सुधार

बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1358 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 53.4 फीसदी ज्यादा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बढ़कर 2.5 फीसदी हो गया है. साथ ही, बैंक का कॉस्ट टू इनकम रेशियो भी घटकर 67.1 फीसदी हो गया, जो पहले 74.3 फीसदी था.

एसेट क्वालिटी स्थिर, रिकवरी में तेजी

बैंक की एसेट क्वालिटी में कोई गिरावट नहीं देखी गई. ग्रॉस एनपीए 1.6 फीसदी और नेट एनपीए 0.3 फीसदी पर स्थिर रहा. बैंक ने इस तिमाही में 1170 करोड़ रुपये की रिकवरी और अपग्रेडेशन की है. हालांकि, स्लिपेज थोड़ा बढ़ा है और यह 1458 करोड़ रुपये पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- Jio Financial Services और Allianz Group ने बनाया जॉइंट वेंचर, साथ मिलकर करेंगे रीइंश्योरेंस बिजनेस; 50-50 की हिस्सेदारी

एडवांसेज में 5 फीसदी की सालाना बढ़त

इस तिमाही में बैंक के कुल एडवांसेज 2.41 लाख करोड़ रुपये हो गए हैं, जिसमें 5 फीसदी की सालाना वृद्धि हुई है. कमर्शियल बैंकिंग सेगमेंट में 19 फीसदी और माइक्रो बैंकिंग में 11.2 फीसदी की बढ़त रही, जबकि रिटेल एडवांसेज में केवल 0.3 फीसदी की मामूली वृद्धि हुई है.