Zepto ने 1 लाख से ज्यादा डांडिया स्टिक बेचा, कंपनी के सीईओ ने खुद दी जानकारी
Zepto के सह-संस्थापक और सीईओ आदित पलिचा ने इस बात की जानकारी दी है कि देशभर में लोगों ने 1,00,000 से ज़्यादा डांडिया स्टिक Zepto के माध्यम से खरीदी है.

नवरात्री का त्योहार धूम पूरे देशभर में है. ऐसे में लोगों ने खूब डांडिया खेला. इस बात का सबूत क्विक कॉमर्स फर्म Zepto ने दिया. दरअसल Zepto के सह-संस्थापक और सीईओ आदित पलिचा ने इस बात की जानकारी दी है कि देशभर में लोगों ने 1,00,000 से ज़्यादा डांडिया स्टिक Zepto के माध्यम से खरीदी है. आदित पलिचा ने लिंक्डइन पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस त्योहार में प्लेटफॉर्म ने 1 लाख से ज़्यादा डांडिया स्टिक बेचीं है.
उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा “क्या दिन है! नवरात्रि 2024 को अपने उपयोगकर्ताओं, विक्रेताओं, ब्रांडों और हर ज़ेप्टोनियन के माध्यम से भारत की विविधता की सुंदरता को देखते हुए, कृतज्ञ हृदय से समाप्त कर रहा हूं, जिन्होंने यह सब संभव बनाया. ज़रूरी चीज़ों से लेकर त्योहारों के लिए चुनी गई चीज़ों तक, हमें नौ अविश्वसनीय दिनों में भारत के उत्सव का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद.”
उन्होंने ग्राफ़िक्स के ज़रिए बताया कि मुंबई मुख्यालय वाली इस फर्म ने इस त्योहार में 1,00,000 से ज़्यादा डांडिया स्टिक बेचीं. उन्होंने आगे बताया कि व्रत के अनुकूल चिप्स, कट्टु और राजगिरा आटे की बिक्री पिछले साल की नवरात्रि बिक्री की तुलना में काफ़ी बढ़ गई. पलिचा ने यह भी बताया कि कैसे ज़ेप्टो के डार्क स्टोर्स ने पूरे देश में नवरात्रि उत्सव में भाग लिया.
कोयंबटूर, कोच्चि, चेन्नई और बैंगलोर में स्टोर्स ने औजारों और उपकरणों का सम्मान करते हुए आयुध पूजा मनाई. कोलकाता के भवानीपुर स्टोर ने दुर्गा अष्टमी के जीवंत सार को अपनाया, जबकि अहमदाबाद के गोटा स्टोर ने एक ऊर्जावान गरबा कार्यक्रम के साथ उत्सव की भावना को जीवित रखा.
Latest Stories

ट्रेन टिकट के खर्चे में हो जाएगी फ्लाइट से सैर, IndiGo के इस ऑफर में सिर्फ ₹1299 रुपये में मिलेगा टिकट, ऐसे करें बुकिंग

बिस्किट से लेकर शैंपू तक हुए सस्ते, FMCG कंपनियों ने घटाए दाम; GST रेट में कटौती से ग्राहकों को मिलेगा फायदा

आपदा में अवसर…टैरिफ युद्ध के बीच 100 वस्तुओं की लिस्ट जारी करेगी सरकार, घरेलू उत्पादन को देगी बढ़ावा
