Black Friday Sale में Zomato का धमाका, मात्र 30 रुपये में 6 महीने तक होगी फ्री डिलीवरी

जोमैटो ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है. ग्राहक जोमैटो के गोल्ड मेंबरशिप का फायदा मात्र 30 रुपये में उठा सकते हैं. मेंबरशिप लेने के बाद ग्राहकों को 6 महीने तक फ्री डिलीवरी की सुविधा मिलेगी.

जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप ऑफर Image Credit: @Tv9

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर दे रही है. ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को महज 30 रुपये में जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप का ऑफर दे रहा है. इस मेंबरशिप को लेने के बाद ग्राहकों को 6 महीने तक फ्री डिलीवरी मिलेगी. अगर कोई ग्राहक अपने घर या ऑफिस से 7 किमी के दायरे में 200 रुपये से ऊपर का ऑर्डर करता है तब उसका ऑर्डर फ्री में डिलीवर होगा. जोमैटो का ये खास ऑफर उन रेस्तरां पर लागू होगा जो कंपनी की डिलीवरी नेटवर्क के अंदर आता है.

मिलेंगे खास ऑफर और डिस्काउंट

यह स्कीम 3+3 यानी कुल 6 महीने की मेंबरशिप प्रदान करती है. इसमें ग्राहकों को केवल फ्री डिलीवरी ही नहीं बल्कि खास डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे. किसी ग्राहक के पास अगर पहले से जोमैटो गोल्ड की मेंबरशिप है वह इस प्लान को खरीद कर गोल्ड मेंबरशिप की वैलिडिटी को 6 महीने और बढ़ा सकते हैं. पुराने प्लान के खत्म होने के बाद नया प्लान खुद से जुड़ जाएगा.

ब्लैक फ्राइडे सेल का असर

जोमैटो अपने ग्राहकों के लिए ये ऑफर ब्लैक फ्राइडे सेल के मौके पर लेकर आया है. इसके तहत गोल्ड मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को देश भर के 20,000 पार्टनर रेस्तरां से अतिरिक्त 30 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. हालांकि ये सुविधा केवल उन्हीं शहरों में उपलब्ध होगी जहां के रेस्तरां जोमैटो से जुड़े हुए हैं.

कैसे उठाएं लाभ?

  1. सबसे पहले ग्राहक को जोमैटो एप्लीकेशन में जाना होगा
  2. टॉप राइट कॉर्नर में अपने प्रोफाइल फोटो पर टैप करें
  3. वहां पर ग्राहक को इस ऑफर के साथ एक बैनर दिखेगा.
  4. बैनर पर क्लिक करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा.
  5. पेमेंट करने के बाद आप जोमैटो के गोल्ड मेंबर बन जाएंगे. अगर आप पहले से जोमैटो के गोल्ड मेंबर हैं तब ये प्लान को उसमें जोड़ कर उसकी वैलिडिटी को बढ़ा सकते हैं.