Ahmedabad Air India हादसे के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, इन देशों के यात्री थे सवार; प्लेन में था 1 लाख लीटर तेल

आज दोपहर अहमदाबाद में उड़ान भरने के बाद एक एयर इंडिया विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फ्लाइट पर 242 लोग मौजूद थे. दुर्घटना के समय विमान मेघानी नगर के पास था. स्थानीय राहत दल मौके पर सक्रिय हैं. एयरलाइन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर स्थिति संभालने की कोशिश शुरू कर दी है.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हेल्पलाइन नं Image Credit: ANI

Ahmedabad Plane Crash Helpline Number: अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI‑171 (Boeing 787‑8 Dreamliner) आज दोपहर 1:38 बजे टेक‑ऑफ करने के तुरंत बाद मेघानी नगर के पास क्रैश कर गई. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री और 12 चालक दल सदस्य थें. यात्रियों में169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.

1 लाख लीटर था फ्लाइट में तेल

घटना के तुरंत पहले पायलट ने एक MAYDAY कॉल किया, लेकिन इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. हादसे के बाद विमान में जबरदस्त आग लग गई और काले धुएं के गुब्बारे आकाश में उठते दिखाई दिए. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों की संख्या अभी तक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि विमान में करीब 1 लाख लीटर तेल (ATF) था, जिससे आग और भयावह रूप से भड़क उठी.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के लिए हेल्पलाइन नंबर

आपातकालीन स्थिति के चलते अहमदाबाद एयरपोर्ट की सभी फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, और राहत कार्य तीव्रता से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर ने इस त्रासदी पर संवेदना जताई. पीएम मोदी ने जांच और राहत कार्यों में सहयोग की घोषणा की है.

विमान निर्माता बोइंग और भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी है. यह वर्स्टन ड्रेमलाइनर का पहला घातक एक्सीडेंट है, जो सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़ें: क्या होता है MAYDAY, जिसकी अहमदाबाद एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट ने लगाई गुहार; जानें फिर क्या हुआ

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, मृतकों और घायलों की पहचान और तकनीकी वजहें सामने आएंगी. एयर इंडिया और अन्य सरकारी एजेंसियां लगातार मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

Latest Stories

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट

हजारों की टिकट और Messi को नहीं देख पाने की कसक, इन वजहों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा बवाल; CM ने मांगी माफी

IPL के ऑक्शन में 237 करोड़ के साथ उतरेगी 10 टीमें, KKR के पास सबसे अधिक पैसा; दूसरे नबंर पर CSK