इस हादसे ने फिर हरे किए जख्म, 37 साल बाद एक बार फिर दहला अहमदाबाद

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दर्दनाक दुर्घटना में 241 लोगों की जान चली गई, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे. यह हादसा 1988 की उस भीषण त्रासदी की याद दिलाता है, जब बोइंग 737-200 विमान नोबल नगर में क्रैश हो गया था.

एक शहर, दो त्रासदियां Image Credit: tv9 bharatvarsh

Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को एक भीषण विमान हादसा हुआ. एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में 241 लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना ने 37 साल पहले हुए एक अन्य विमान हादसे की यादें ताजा कर दीं. उस दुर्घटना में कुल 137 लोगों की मौत हुई थी. तब बोइंग 737-200 विमान खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. विमान नोबल नगर के एक खेत में गिर गया था. उस दुर्घटना को भारत के इतिहास की सबसे भीषण हवाई दुर्घटनाओं में से एक माना जाता है.

1988 में हुआ था हादसा

यह बात 1988 की है, जब एक बड़ा हादसा हुआ था. 19 नवंबर 1988 को बोइंग 737-200 विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था. खराब मौसम के कारण विमान को लैंडिंग में कठिनाई हो रही थी. विमान नोबल नगर के पास एक धान के खेत में गिर गया. जमीन से टकराकर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 135 में से 133 लोगों की मौत हो गई थी. केवल दो यात्री जीवित बचे.

उस दौरान दो लोग बचे थे

1988 के हादसे में 135 यात्री सवार थे. इस दुर्घटना में 133 लोगों की मृत्यु हो गई थी, लेकिन दो लोग बच गए थे. जीवित बचे लोगों में अशोक अग्रवाल और विनोद त्रिपाठी शामिल थे. अशोक अग्रवाल के लिए यह हादसा जीवन की सबसे दुखद घटनाओं में से एक था. हादसे के समय उनकी 11 महीने की बेटी भी उनके साथ यात्रा कर रही थी, जिसकी मृत्यु हो गई. दुर्घटना में चालक दल के सभी सदस्य भी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad plane crash: यात्रियों का कितना होता है इंश्योरेंस, जानें परिवार को कैसे मिलता है पैसा; समझ लें पूरा नियम

अहमदाबाद हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टैकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया. इसमें कुल 242 लोग सवार थे. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. वह अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे.

Latest Stories

IPL Auction 2026: 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितनी रकम में खरीदा, पहले कितनों को किया था रिटेन… देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction: बारामूला के धूल भरे मैदान से करोड़ों की डील तक… मास्टर के बेटे पर छप्परफाड़ बरसा पैसा, कौन हैं अकीब नबी डार?

ड्राई स्टेट गुजरात ने रोलिंग पेपर्स और स्मोकिंग कॉन्स पर बैन लगाया, ड्रग्स की लत रोकने के लिए उठाया कदम

Buniyaad Bharatvarsh Ki: ‘भारत में बनेगा परमानेंट मैग्नेट, घटेगी आयात पर निर्भरता’; बोले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

IPL 2026 Auction: 70% कट गई इस भारतीय ऑलराउंडर की सैलरी, पुरानी टीम ने साथ छोड़ा, विराट की टीम ने दी जगह

मनरेगा में 60:40 क्या खत्म कर देगी रोजगार गारंटी! जानें क्यों उठे सवाल और सरकार के दावे में कितना दम