क्या होता है MAYDAY, जिसकी अहमदाबाद एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट ने लगाई गुहार; जानें फिर क्या हुआ

अहमदाबाद में एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 242 यात्री सवार थे. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी फ्लाइट में मौजूद थे. प्लेन टेकऑफ करते समय क्रैश हुआ और आग की लपटें उठीं. इस दौरान पायलट ने MAYDAY कॉल दी. यह कॉल आखिर होती क्या है, इसका क्या महत्व है और इसका इतिहास क्या है.

एयर इंडिया का प्लेन अहमदाबाद में क्रैश Image Credit: money9live.com

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 12 जून को हुए इस हादसे में प्लेन में 242 यात्री सवार थे. जब प्लेन अहमदाबाद से टेकऑफ कर रही थी, उसी दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई और उसमें आग की लपटें उठने लगीं. एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट AI171 लंदन जा रही थी और इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे के समय विमान में अन्य यात्रियों के साथ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. इसी दौरान पायलट ने MAYDAY कॉल भी किया था. तो आइए जानते हैं कि इस MAYDAY कॉल का क्या मतलब होता है और यह खतरे की घंटी क्यों मानी जाती है.

क्या है MAYDAY कॉल?

वैसे तो विमानन क्षेत्र में कई विशेष शब्दावली होती हैं, जिनका उपयोग अलग-अलग स्थितियों में किया जाता है. अक्सर पायलट इन कोड वर्ड्स का प्रयोग अपने क्रू मेंबर्स के साथ संवाद के लिए करते हैं. MAYDAY कॉल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त आपातकालीन संकेत है, जिसका प्रयोग पायलट आपात स्थिति में करते हैं.

पायलट इस शब्द को तीन बार बोलता है-MAYDAY, MAYDAY, MAYDAY- ताकि सभी क्रू मेंबर्स और कंट्रोल टॉवर सतर्क हो जाएं. हालांकि, इसका इस्तेमाल हर स्थिति में नहीं किया जा सकता. केवल गंभीर स्थिति में ही इसका प्रयोग किया जाता है.

कैसे बना ये शब्द

MAYDAY कॉल फ्रेंच शब्द “m’aider” ( मेरी मदद करो ) से लिया गया है. यह एक इमरजेंसी रेडियो सिग्नल है जिसे विमान या जहाज एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) या आस-पास के अन्य विमानों को भेजते हैं, ताकि तुरंत सहायता और प्राथमिकता मिल सके. इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब विमान को तत्काल सहायता की आवश्यकता हो जैसे इंजन में खराबी, मौसम बिगड़ना, तकनीकी समस्या या किसी यात्री की तबीयत बिगड़ना आदि. जैसे ही ATC को यह कॉल मिलती है, तत्काल बचाव और सहायता की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन क्रैश, 242 यात्री समेत पूर्व CM विजय रुपाणी भी थे सवार

कब से हुई शुरुआत

MAYDAY शब्द का पहली बार प्रयोग वर्ष 1920 में लंदन के क्रॉइडन एयरपोर्ट पर रेडियो ऑफिसर फ्रेडरिक स्टैनली मॉकफोर्ड ने किया था. उस समय उन्होंने इसे फ्रेंच भाषा से प्रेरित होकर इमरजेंसी सिग्नल के रूप में प्रस्तावित किया था. इसके बाद से यह शब्द वैश्विक स्तर पर आपातकालीन संकेत के रूप में मान्यता प्राप्त हो गया.

ऐसे हुआ विमान क्रैश

अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले मेडे कॉल जारी किया गया था. इस संबंध में DGCA ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है. हालांकि, ATC से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और विमान क्रैश हो गया.

Latest Stories

सर्दी की गिरफ्त में आया देश का बड़ा हिस्सा, मंगलवार को घने कोहरे की चपेट में आ सकते हैं ये राज्य, IMD ने किया अलर्ट

IPL Auction: KKR और CSK में खिलाड़ियों के लिए दिख सकती है जंग, कल 359 प्लेयर्स की लगेगी बोली

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट