कल सभी बैंक रहेंगे बंद, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
अगर नवंबर में कुल छुट्टियों की बात करें को देश भर में करीब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें से कुछ छुट्टियां हो चुकी है. बाकी कुछ आने वाले दिनों में होंगी. इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हुई थी.

कल यानी 9 नवंबर को देश भर के बैंक बंद रहेंगे. नबंर महीने के दूसरे शनिवार होने के चलते देश के सभी राज्यों में सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे. ऐसे भी रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को देश के सभी राज्यों में सभी बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में ग्राहकों को कल बैंक जाने से बचना चाहिए, नहीं तो बेवजह समय की बर्बादी होगी.
इस-इस दिन रहेंगे बैंक बंद
अभी 9 नवंबर को सेकंड शनिवार और 10 नवंबर को रविवार होने कारण बैंक बंद ही हैं. इसके बाद भी नवंबर में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, प्रदेश के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां अलग-अलग होती है. इस महीने अब 15 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे. 15 तारीख को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में अहमदाबाद, बेलापुर,भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकता,लखनऊ,मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
वहीं, 18 नवंबर 2024 को कनकदास के कारण बेंगलुरु के बैकों में छुट्टी रहेगी. 23 नवंबर 2024 को Seng Kutsnem के मौके पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे.
वहीं, अगर नवंबर में कुल छुट्टियों की बात करें को देश भर में करीब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें से कुछ छुट्टियां हो चुकी है. बाकी कुछ आने वाले दिनों में होंगी. इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हुई थी. 1 नवंबर को दिवाली के कारण जम्मू-कश्मीर, मेघालय, महाराष्ट्र, मणिपुर, पाण्डुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में बैंक बंद थे. वहीं, हरियाणा डे के कारण हरियाणा में बैंक बंद थे.
Latest Stories

PM मोदी ने वाराणसी से जारी की पीएम-किसान की 20वीं किस्त, काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन और धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे भूमि पूजन

71st National Film Awards: शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने भी जीता दिल
