BSF Jawan पूर्णम शॉ ने पाकिस्तान में कैसे बिताए 21 दिन, रूह कंपा देगा जिहादी जनरल की सेना का टॉर्चर
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान पूर्णम कुमार शॉ ने बताया कि पाकिस्तान में उनके साथ किस तरह अमानवीय अत्याचार किए गए. शॉ ने बताया पाकिस्तान में बिताए गए 21 दिन उनके लिए बुरे सपने की तरह हैं, इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हर तरह से टॉर्चर किया.
BSF यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान पूर्णम कुमार शॉ 21 दिन के बाद पाकिस्तान से लौटकर आए हैं. पाकिस्तान में 21 दिन कैसे बीते इसकी जानकारी उनकी पत्नी रजनी शॉ ने दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रजनी ने बताया कि आतंकिस्तान के जिहादी जनरल आसिम मुनीर की सेना ने शॉ के साथ अमानवीय अत्याचार किए हैं.
रजनी ने बताया कि उनके पति को पाकिस्तान में शारीरिक यातनाएं तो नहीं दी गई, लेकिन मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित किया गया. रजनी ने बताया कि पूर्णम को पाकिस्तानी सेना ने कई रात तक सोने नहीं दिया. उनसे हर रात पूछताछ की जाती थी और पूरी राज जगाया जाता था. पाकिस्तानी सेना के अधिकारी उनके साथ इस तरह बर्ताव कर रहे थे, जैसे पूर्णम गलती से नहीं, बल्कि जानबूझकर पाकिस्तान गए हों और वे जासूस हों.
पूर्णम के साथ क्या हुआ?
22 अप्रैल को पहलगाम हमले के ठीक अगले दिन यानी 23 अप्रैल को पूर्णम कुमार शॉ पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे. पेट्रोलिंग के दौरान वे भटककर गलती से सीमा पार चले गए. सीमा पार उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने बंधक बना लिया. भारत सरकार को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, सरकार ने कूटनीति रास्ते से पाकिस्तान पर शॉ की रिहाई का दबाव डालना शुरू किया. बुधवार 14 मई की शाम पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिये भारत लाया गया है.
पाकिस्तान में कैसे बीते 21 दिन
रजनी ने बताया कि शॉ को पाकिस्तान में तीन अलग-अलग जगहों पर रखा गया था. शॉ ने बताया कि उन्हें इस बात का पूरा यकीन है कि तीन में एक जगह किसी एयरबेस के आपसास थी. क्योंकि, वहां लगातार हवाई जहाजों की आवाजें सुनाई देती थीं. इसके साथ ही रजनी ने बताया कि शॉ को इस दौरान नहाने नहीं दिया गया, इसके अलावा दांत साफ नहीं करने दिया. रजनी ने कहा कि शॉ ने इस दौरान हौसला बनाए रखा और पाकिस्तानी सेना के टॉर्चर को सहा.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में फिर बजेगा आध्यात्मिक उत्सव का नगाड़ा, राम मंदिर में 14 नए मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा गंगा दशहरा के दिन
Latest Stories
Weather Update: UP, MP समेत कई राज्यों में चलेगी शीतलहर, 2-3 डिग्री गिरेगा पारा, IMD ने किया इन राज्यों को अलर्ट
व्हाट्सएप की तरह तुरंत मिलनी चाहिए मेडिकल सुविधा, पर्सनलाइज्ड हेल्थकेयर सिस्टम की है जरूरत
फ्लेक्सिबल पॉलिसी और ऑफिस एनवायरमेंट दूर कर सकते हैं वर्क स्ट्रेस, हर एक के लिए अलग-अलग है तनाव का मतलब
