नहीं रहे पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा, मिर्जापुर में ली आखिरी सांस

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा गुरुवार सुबह 4.15 बजे निधन हो गया. उनकी बेटी नम्रता मिश्रा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिताजी मिर्जापुर घर पर ही थे, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत 7 महीने से ज्यादा समय से खराब थी. उनका हीमोग्लोबिन की कमी और त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज चल रहा था.

पंडित छन्नू लाल मिश्र

RIP Chhannulal Mishra: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा का गुरुवार सुबह 4:15 बजे निधन हो गया. उनकी बेटी नम्रता मिश्रा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिताजी मिर्जापुर स्थित घर पर ही थे, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा. बीएचयू से छुट्टी मिलने के बाद उनके परिजन उन्हें मिर्जापुर लेकर पहुंचे थे और वहां नगर के ओझलापुल स्थित रामकृष्ण सेवा मिशन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.

पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत 7 महीने से ज्यादा समय से खराब थी. उनका हीमोग्लोबिन की कमी और त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज चल रहा था. खून और मूत्र की जांच में उनका हीमोग्लोबिन कम पाया गया था.

पीएम मोदी के प्रस्तावक भी रहे

पंडित छन्नूलाल मिश्रा एक भारतीय शास्त्रीय गायक थे, जिन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर गांव में 3 अगस्त 1936 को हुआ था. बनारस उनकी कर्मभूमि रही है. उन्हें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने ख्याल और ठुमरी की गायकी में विशेषज्ञता हासिल की थी. साल 2014 में पंडित छन्नूलाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहे थे.

किस लिए जाने जाते हैं छन्नूलाल मिश्र

पंडित छन्नूलाल को खयाल, ठुमरी, भजन, दादरा, कजरी और चैती के लिए जाना जाता था. इनकी संगीत की शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई. करीब 4 दशक पहले वाराणसी आए. यहां संगीत साधना की धार को और तेज किया. शास्त्रीय-लोक विधाओं के अनूठे संगम के लिए देश-दुनिया में विख्यात थे. 9 साल की उम्र में उनके पहले गुरु किराना घराने के ‘उस्ताद अब्दुल गनी खान’ ने खयाल सिखाया. इसके बाद ठाकुर जयदेव सिंह ने उन्हें प्रशिक्षित किया.

इसे भी पढ़ें- आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ महंगा, फोटो-नाम-एड्रेस बदलवाने के लिए लगेगी ज्यादा फीस