TV9 Festival of India आज पांचवां दिन, खास होगा समापन समारोह; DJ Voila-DJ Japs बांधेंगे समां

नई दिल्ली में आयोजित TV9 Festival of India Season 3 अपने समापन की ओर है. 28 सितम्बर से शुरू हुआ यह उत्सव 2 अक्टूबर को भव्य फिनाले के साथ खत्म होगा. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय DJ Voila और लोकप्रिय DJ Japs अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. फेस्टिवल में संगीत के साथ साथ फूड, शॉपिंग और संस्कृति का भी शानदार संगम देखने को मिल रहा है. इसका आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया जा रहा है.

TV9 Festival of India Season 3 अपने भव्य समापन की ओर बढ़ रहा है.

TV9 Festival of India: आज पांचवां दिन, DJ Voila-DJ Japs बांधेंगे समां, खास होगा समापन समारोह नई दिल्ली में आयोजित TV9 Festival of India Season 3 अपने भव्य समापन की ओर बढ़ रहा है. 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे इस पांच दिवसीय उत्सव का आखिरी दिन गुरुवार को धमाकेदार होने वाला है. समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय DJ Voila और लोकप्रिय DJ Japs अपनी प्रस्तुति से मंच को रौशन करेंगे. अंतिम दिन म्यूजिक, डांस और एनर्जी का शानदार संगम देखने को मिलेगा जिससे दर्शक रोमांचित हो उठेंगे.

DJ Voila और DJ Japs की धमाकेदार जोड़ी

फाइनल नाइट पर DJ Voila और DJ Japs एक साथ अपनी पर्फॉरमेंस देंगे. Voila अपने डीप हाउस, टेक हाउस और बॉलीवुड मिक्स के लिए जानी जाती हैं. वहीं DJ Japs अपनी रिदम और चार्टबस्टर बीट्स से पार्टी को रंगीन बना देंगे. दोनों मिलकर दर्शकों को एक यादगार रात का अनुभव कराएंगे.

DJ Viola की अंतरराष्ट्रीय पहचान

यूक्रेन से आने वाली DJ Viola ने अपने खास अंदाज से दुनियाभर में नाम कमाया है. वे वैश्विक संगीत को भारतीय रंगों के साथ मिलाकर पेश करती हैं. डीप हाउस से लेकर बॉलीवुड बीट्स तक उनके मिक्स दर्शकों को डांस फ्लोर पर थिरकने पर मजबूर कर देते हैं.

DJ Japs की खासियत

DJ Japs लंबे समय से पार्टी सीन का हिस्सा हैं और उन्होंने कई बड़े नामों के साथ परफॉर्म किया है. उनकी खासियत यह है कि वे हमेशा स्थिर और ऊर्जावान प्रदर्शन देते हैं. उनका मजबूत रिदम सेंस दर्शकों को लगातार नाचते रहने पर मजबूर कर देता है.

COO का बयान

TV9 नेटवर्क के COO के विक्रम ने कहा कि इस साल का फेस्टिवल शानदार रहा है. इसमें Sachet Parampara, DJ Sahil Gulati, DJ Dark और Shaan जैसे सितारों ने यादगार प्रस्तुतियां दीं. अब DJ Voila और DJ Japs के साथ समापन समारोह और भी खास होने जा रहा है.

संस्कृति और रंगों का संगम

यह फेस्टिवल सिर्फ संगीत का मंच नहीं बल्कि संस्कृति, शॉपिंग और खाने का भी संगम है. यहां दर्शकों ने फूड स्टालों से स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया, शॉपिंग स्टॉलों पर खरीदारी की और दिल्ली का सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल भी देखा. यह आयोजन राजधानी का सांस्कृतिक केंद्र बन गया है.

कहां हो रहा आयोजन

TV9 Festival of India का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया जा रहा है. यहां संगीत, भोजन, कला और परंपरा सब कुछ एक छत के नीचे दर्शकों को मिल रहा है. समापन दिवस पर दर्शक बुकमायशो से टिकट लेकर इस यादगार रात का हिस्सा बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Happy Birthday Shaan: TV9 फेस्टिवल में सिंगर शान 1 अक्टूबर को बांधेंगे समा; जानें उनकी नेटवर्थ और कार कलेक्शन

स्पॉन्सर और पार्टनर्स

इस फेस्टिवल को भव्य बनाने में कई बड़े ब्रांड्स जुड़े हैं. हीरो मोटोकॉर्प प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर है. HMD स्मार्टफोन मोबाइल पार्टनर, Lyra और Philips होम अप्लायंसेस स्पेशल पार्टनर, Sarvodaya Healthcare हेल्थकेयर पार्टनर और GAIL ग्रीन एनर्जी पार्टनर हैं. इसके अलावा SBI, Adani Ambuja Cement, Reliance Smart Bazaar, JSW Paints और Kingfisher जैसे ब्रांड्स भी सहयोग कर रहे हैं.