12 जनवरी को UP-बिहार के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें कितना गिर सकता है पारा

12 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके की ठंड का असर और तेज हो सकता है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री के बीच रह सकता है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी.

मौसम अपडेट Image Credit: PTI

Cold Wave Alert in UP Bihar: उत्तर भारत में ठंड अपने चरम पर है और मौसम विभाग ने 12 जनवरी 2026 के लिए विशेष चेतावनी जारी की है. यूपी और बिहार में शीतलहर और घने कोहरे के चलते आम लोगों के लिए हालात और चुनौतीपूर्ण बने रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम रहने की संभावना है और कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी असर पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में 12 जनवरी को 20 से अधिक जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहेगा. गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बिजनौर, सीतापुर, रामपुर, मैनपुरी, आजमगढ़, रायबरेली, अमेठी, आगरा, मथुरा, टुंडला, अलीगढ़, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर में सुबह-शाम तेज ठंडी हवाओं के साथ न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. कोहरे के कारण कुछ इलाकों में सफर में मुश्किल हो सकती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ बच्चों, बुजुर्ग और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

बिहार में मौसम का हाल

बिहार के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. पटना और आसपास के इलाकों में दिन के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, वहीं बक्सर, सारण, भोजपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर और लखीसराय में शीतलहर का प्रभाव अधिक रहेगा. इन जिलों में सुबह और शाम के समय तेज ठंडी हवाएं चल सकती हैं और तापमान लगभग 8-9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहेगा.

मौसम का विशेष अलर्ट

उत्तर भारत में चल रही शीतलहर के कारण घरों और ऑफिसों में गर्म कपड़े पहनना जरूरी होगा. साथ ही तेज हवाओं और कोहरे के चलते सड़क और रेल यात्रा में सावधानी बरतना जरूरी है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और कर्नाटक में भारी बारिश और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.

मुख्य शहरों का तापमान (12 जनवरी 2026)

  • दिल्ली: 16°C अधिकतम / 4°C न्यूनतम
  • लखनऊ: 16°C अधिकतम / 9°C न्यूनतम
  • पटना: 15°C अधिकतम / 9°C न्यूनतम
  • रांची: 21°C अधिकतम / 8°C न्यूनतम
  • मनाली: 3°C अधिकतम / -11°C न्यूनतम

उत्तर प्रदेश और बिहार में कल का दिन ठंड और शीतलहर के लिए यादगार रहेगा. नागरिकों को स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें- यूपी से दिल्ली तक मौसम लेगा करवट, कहीं राहत तो कहीं फिर बढ़ेगी ठंड, जानें आपके शहर का क्या रहेगा हाल