Weather ALERT! यूपी, दिल्ली से एमपी तक छाएगा घना कोहरा, ठंड से होगी ठिठुरन; उत्तरी राज्यों में बारिश की संभावना
आने वाले दिनों में उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का असर और बढ़ने वाला है. जिसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है. विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 17 से 21 दिसंबर के बीच कई राज्यों में बहुत घना कोहरा और ठंड का असर देखने को मिलेगा. खास तौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम व उत्तर-पूर्व भारत के कई हिस्सों में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है.
उत्तर भारत में सर्दी का असर अब और गहराता नजर आ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 17 से 21 दिसंबर के बीच कई राज्यों में बहुत घना कोहरा और ठंड का असर देखने को मिलेगा. खास तौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम व उत्तर-पूर्व भारत के कई हिस्सों में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. IMD के अनुसार, 17 से 20 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की पूरी संभावना है. वहीं 17 से 21 दिसंबर के बीच उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व भारत के अलग-अलग इलाकों में भी घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. इस दौरान विजिबिलिटी कई जगहों पर 50 मीटर से भी कम दर्ज की की जा सकती है.
दिल्ली में तापमान में गिरावट, कोहरे का असर
वहीं राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. न्यूनतम तापमान कई इलाकों में सामान्य के आसपास तो कुछ जगहों पर सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है.
हवाई यात्रा भी हुई प्रभावित
16 दिसंबर को दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच विजिबिलिटी 800 मीटर तक गिर गई थी, जो बाद में बढ़कर 1000 मीटर हो गई. वहीं पालम एयरपोर्ट पर सुबह 8 से 9 बजे के बीच विजिबिलिटी 600 मीटर तक दर्ज की गई, जो बाद में 700 मीटर हो सकी. कोहरे की वजह से सुबह के समय उड़ानों पर असर पड़ने की स्थिति बनी रही.
मौसम में इस तरह के पैटर्न का क्या है कारण ?
उत्तर भारत पर इस समय पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है. इसके अलावा उत्तर भारत के ऊपर सब-ट्रॉपिकल वेस्टर्ली जेट स्ट्रीम भी एक्टिव है, जिससे ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसके अलावा 17 दिसंबर की रात से एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.
कहीं बारिश और बर्फबारी की भी है संभावना
इसके अलावा 18 से 22 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 20 और 21 दिसंबर को जबकि उत्तराखंड में 21 दिसंबर को हल्की बारिश के आसार हैं. मेघालय में 16 दिसंबर को ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस पंजाब के आदमपुर और मध्य प्रदेश के भोपाल में दर्ज किया गया है.
कोहरा और शीतलहर को लेकर IMD ने दी चेतावनी
IMD ने चेतावनी दी है कि 17 से 21 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तर-पूर्व भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा रहने से सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ सकता है. इसके साथ ही तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है.
इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2026 Live: अय्यर पर RCB ने खर्च किए इतने करोड़, ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, MI पहुंचे डी कॉक