IPL के नन्हें खिलाड़ी, जिन्होंने मचा रखी है धूम, बेहद कम पैसे में फ्रेंचाइजी के लिए बने हॉट स्टार

आईपीएल 2025 में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 20 साल से भी कम है. उन्होंने अपनी शानदार प्रदर्शन के चलते क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई है. आइए जानते हैं उन सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में, जिनकी दमदार परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

आईपीएल के नन्हें खिलाड़ी

Youngest IPL 2025 Players: क्रिकेट और उम्र का रिश्ता हमेशा से दिलचस्प रहा है. जैसे-जैसे खिलाड़ी की उम्र बढ़ती है, उनके प्रदर्शन पर चर्चाएं तेज होती जाती हैं. कभी उन्हें संन्यास की सलाह दी जाती है तो कभी अनुभव की ढाल पर उन्हें मौके मिलते हैं. आईपीएल 2025 में कई युवा चेहरों ने धमाकेदार एंट्री की है, जिन्होंने ना सिर्फ अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है. बल्कि क्रिकेट के दिग्गजों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. इनमें सबसे बड़ा नाम है बिहार के ताजपुर के वैभव सूर्यवंशी का, जिन्होंने महज 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर इतिहास रचा है. वैभव के अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी है जो 20 साल से कम उम्र के हैं, लेकिन IPL में तूफान मचा कर रखे हुए हैं.

वैभव सूर्यवंशी

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले वैभव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया है. 14 साल की उम्र में डेब्यू कर वह आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है. वैभव सूर्यवंशी ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने 20 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल है. उन्हें रॉयल्स ने नीलामी में 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा. उनके इस परफॉर्मेंस को देखकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो केवल वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू देखने के लिए जागे थे. उन्होंने चौंकते हुए कहा, “एक आठवीं कक्षा के बालक को IPL में खेलते देख उठा. क्या शानदार डेब्यू हुआ.

आयुष म्हात्रे

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने आयुष म्हात्रे ने 17 साल 278 दिन की उम्र में मैदान पर कदम रखा. इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिनव मुकुंद के नाम था. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू करते हुए मुंबई के युवा खिलाड़ी म्हात्रे ने राहुल त्रिपाठी के स्थान पर उतरते हुए महज 15 गेंदों पर 200 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से 32 रनों की तूफानी पारी खेली है.

विपराज निगम

20 साल के स्पिनर विपराज निगम ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में एंट्री की है. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रुपये में खरीदा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में विपराज निगम ने विराट कोहली का विकेट लेकर चिन्नास्वामी के दर्शकों को मायूस कर दिया. विराट कोहली 14 गेंदों में 22 रन बनाकर विपराज निगम का शिकार बने थे. विपराज निगम ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

इसे भी पढ़ें- IPL 2025: RCB ने पंजाब से लिया बदला, कोहली-पडिक्कल की पारी ने टीम को 7 विकेट से जिताया