अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, इतने रुपये में IRCTC करा रहा रामायण यात्रा, घूम लेंगे देश के कई शहर

IRCTC अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक की रामायण यात्रा कराएगा. भारतीय रेलवे यात्रियों को ट्रेन में शानदार सुविधाएं प्रदान करेगी. आप इस यात्रा के दौरान भगवान राम से जुड़े तमाम स्थलों के दर्शन भी कर सकेंगे.

पैलेस ऑन व्हील्स Image Credit: IRCTC

त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और लोग अब अपने-अपने घर लौटने की तैयारियों में जुट गए हैं. इस त्योहारी सीजन में कुछ लोग धार्मिक स्थलों के भी दर्शन करने जाते हैं. ऐसे में अगर आप देश भर में आध्यात्मिक यात्रा करना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. IRCTC अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक की रामायण यात्रा कराएगा. भारतीय रेलवे यात्रियों को ट्रेन में शानदार सुविधाएं प्रदान करेगी. आप इस यात्रा के दौरान भगवान राम से जुड़े तमाम स्थलों के दर्शन भी कर सकेंगे.

रामायण सर्किट

इंडियन रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) रामायण सर्किट पर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए ‘श्री रामायण यात्रा’ थीम आधारित तीर्थ यात्रा का टूर पैकेज लेकर आया है. रेलवे इस यात्रा के लिए डिलक्स ट्रेनें चलाएगा.ट्रेन में एसी फर्स्ट कूप, एसी फर्स्ट, सेकंड और थर्ड क्लास जैसे कई तरह के कोच होंगे.

कब से शुरू होगी यात्रा?

यात्रा 28 नवंबर 2024 से शुरू होगी। पूरी यात्रा 16 रात और 17 दिनों की होगी। IRCTC के नोटिफिकेशन के अनुसार, यात्री देश के 13 शहरों में जाकर वहां के धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. ट्रेन भगवान राम और देवी सीता के जीवन से जुड़े पवित्र स्थानों (भारत और नेपाल दोनों में) को कवर करेगी.

कितना है बुकिंग चार्ज?

रामायण सर्किट यात्रा के दौरान यात्री अयोध्या, बक्सर, चित्रकूट, हम्पी, जनकपुर, नंदीग्राम, नासिक, प्रयागराज, रामेश्वरम, सीतामढी और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों में जाकर वहां के धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे.रामायण यात्रा टूर पैकेज के लिए आपको मिनिमम 96,475 रुपये खर्च करने होंगे. यह पैकेज की शुरुआती कीमत है.

कहां से चलेगी ट्रेन?

यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी.सफदरजंग के अलावा गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से भी ट्रेन में चढ़ा जा सकता है और झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा और सफदरजंग स्टेशनों पर उतरा जा सकता है. इस ट्रेन में कुल 150 सीटें उपलब्ध होंगी. एसी I कूप 20, एसी I केबिन 38, एसी II 36, एसी III में 56 सीटों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. IRCTC की वेबसाइट के जरिए आप सीटों की बुकिंग कर सकते हैं.

Latest Stories

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट

हजारों की टिकट और Messi को नहीं देख पाने की कसक, इन वजहों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा बवाल; CM ने मांगी माफी

IPL के ऑक्शन में 237 करोड़ के साथ उतरेगी 10 टीमें, KKR के पास सबसे अधिक पैसा; दूसरे नबंर पर CSK