ईशा अंबानी, परिता पारेख, गजल अलघ समेत कई युवा इंटरप्रेन्योर हुरुन इंडिया की इस लिस्ट में शामिल, देखें पूरी लिस्ट

ईशा अंबानी को हुरुन इंडिया अंडर-35 लिस्ट में शामिल किया गया है. टॉडल की सह-संस्थापक परिता पारेख को भी इसमें जगह दी गई है. हुरुन इंडिया अंडर 35 में 35 वर्ष से कम आयु के 150 बेहतरीन बिजनेसमैन को शामिल किया गया है.

हुरुन इंडिया Image Credit: GettyImages

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को हुरुन इंडिया अंडर-35 लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके साथ ही टॉडल की सह-संस्थापक परिता पारेख को भी इसमें जगह दी गई है. बता दें कि ईशा अंबानी और परिता पारेख हुरुन इंडिया अंडर-35 की 2024 की पहली सूची में शामिल सबसे कम उम्र की महिलाओं में शामिल हैं. ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करती हैं, वहीं परिता पारेख शिक्षकों के लिए सहयोग मंच टॉडल को नेतृत्व करती हैं.

हुरुन इंडिया अंडर 35 में 35 वर्ष से कम आयु के 150 बेहतरीन बिजनेसमैन को शामिल किया गया है. इसमें प्रथम पीढ़ी के लिए कम से कम 50 मिलियन अमरीकी डॉलर और अगली पीढ़ी के नेताओं के लिए 100 मिलियन अमरीकी डॉलर के आधार पर मान्यता दी गई है. खुशी की बात यह है कि इस सूची में 35 वर्ष से कम आयु के 150 भारतीय बिजनेसमैन शामिल हैं. वहीं सात महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से चार अपने फैमली बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं. इस लिस्ट में ब्रांड मामाअर्थ की संस्थापक गजल अलघ को भी जगह दिया गया है.

इस सूची में सबसे युवा बिजनेसमैन अंकुश सचदेवा हैं, जो शेयरचैट के सह-संस्थापक और सीईओ हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से स्नातक किया हैं. इस लिस्ट में मुकेश अंबानी के बेटे, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) के चेयरमैन आकाश अंबानी और ईशा के जुड़वां भाई भी शामिल हैं. इस लिस्ट में कई और नाम है जिन्होंने अपनी लगन मेहनत के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है. इसमें से कुछ उल्लेखनीय नाम है अक्षित जैन, अलख पांडे आदि शामिल है.

हुरुन इंडिया अंडर-35 भारतीय इंटरप्रेन्योर की सूची कुछ इस प्रकार है….

1. अंकुश सचदेवा19. रोहन नायक
2. नीतीश सारदा20. सिद्धार्थ विज
3. अक्षित जैन21. ऋषभ देसाई
4. चैतन्य राठी22. मिहिर गुप्ता
5. जय विजय शिर्के23. अलख पांडे
6. राहुल राज24. अक्षित गुप्ता
7. राजन बजाज25. पल्लोन मिस्त्री
8. राघव गुप्ता26. रामान्शु माहौर
9. ऋषि राज राठौर27. वैभव खंडेलवाल
10. हेमेश सिंह28. सौरव स्वरूप
11. सारांश गर्ग29. निशांत के.एस.
12. राघव बगई30. परिता पारेख
13. विनोद कुमार मीना31. ईशा अंबानी
14. अर्जुन अहलूवालिया32. आकाश अंबानी
15. निशांत चंद्रा33. अजीश अच्युतन
16. मनन शाह34. बाला सारदा
17. प्रणव अग्रवाल35. अमन मेहता
18. केशव रेड्डी
हुरुन इंडिया अंडर-35 भारतीय इंटरप्रेन्योर की सूची