दिसंबर से महंगा हो गया LPG सिलेंडर, जानें आपके शहर में कितना है रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है. आम चुनावों से पहले मार्च में कटौती के बाद से ये दरें स्थिर हैं.

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: Getty image

नए साल के आगमन से पहले ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली-एनसीआर सहित लगभग सभी शहरों में संशोधित नई दरें जारी कर दी गई हैं. खास बात यह है कि होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की वृद्धि हुई है. अब दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1,818.50 रुपये हो गई है.

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगातार पांचवी बार बढ़ोतरी की गई है, जिसमें अगस्त से अब तक कुल 172.50 रुपये की वृद्धि हुई है. मौजूदा कीमतें एक साल में अपने उच्चतम स्तर पर हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब होटल या रेस्तरां में भोजन करना महंगा हो जाएगा. हालांकि, इससे पहले 1 नवंबर को भी 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई थीं. उस समय दिल्‍ली में सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गया था.

घरेलू एलपीजी की दरें अपरिवर्तित

इसी तरह घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये प्रति सिलेंडर पर स्थिर बनी हुई है. बड़ी बात यह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है. आम चुनावों से पहले मार्च में कटौती के बाद से ये दरें स्थिर हैं.

देश के प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें

ये भी पढ़ें- EPFO खाताधारकों के लिए खुशखबरी, ऑटो-क्लेम के तहत मिलेगा 1 लाख रुपये

Latest Stories

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट

हजारों की टिकट और Messi को नहीं देख पाने की कसक, इन वजहों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा बवाल; CM ने मांगी माफी

IPL के ऑक्शन में 237 करोड़ के साथ उतरेगी 10 टीमें, KKR के पास सबसे अधिक पैसा; दूसरे नबंर पर CSK