अंबानी परिवार ने बैठाया ‘एंटीलिया चा राजा’, आरआईएल कर्मचारियों के साथ की आरती
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी भगवान गणेश को अपने घर में विराजमान किया. दक्षिण मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित अपने घर पर अंबानी ने हजारों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के कर्मचारियों का स्वागत किया और 'एंटीलिया चा राजा' के जयकारों से पूरा माहौल झूम उठा.
देश भर में भगवान गणेश को लोग अपने-अपने घरों में स्थापित कर रहे हैं. महाराष्ट्र में इस त्योहार को काफी भव्य एवं धूमधाम से मनाया जाता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी भगवान गणेश को अपने घर में विराजमान किया. दक्षिण मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित अपने घर पर अंबानी ने हजारों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के कर्मचारियों का स्वागत किया और ‘एंटीलिया चा राजा’ के जयकारों से पूरा माहौल झूम उठा. कर्मचारियों के अलावा अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर आरती की.
आज से विराजमान होंगे भगवान गणेश
इसके अलावा राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ मुंबई में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की पूजा की. दूसरे राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने भी शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान गणेश की पूजा और आरती की. अनंत और राधिका अंबानी ने 6 सितंबर की रात को अपने मुंबई स्थित निवास एंटीलिया में जोड़े के रूप में गणपति की मूर्ति का स्वागत किया. महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का यह त्योहार आज यानी 7 सितंबर को शुरू हुआ. इन 10 दिनों में राज्य के सभी लोग पंडालों एवं घरों में भगवान गणेश की मूर्तियों को विराजमान एवं दर्शन करेंगे.
‘लालबाग चा राजा’ का करोड़ों रुपये का मुकुट
बता दें कि इस साल मुंबई के ‘लालबाग चा राजा’ की भव्य मूर्ति का अनावरण हुआ. रिलायंस इंडस्ट्री और अनंत अंबानी की ओर से भगवान गणेश की विशाल मूर्ति के लिए 20 किलोग्राम के सोने के मुकुट को भेंट के तौर पर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भगवान गणेश के लिए बनाई गई 20 किलोग्राम की मुकुट की कीमत 15 करोड़ रुपये है. लोगों को 5 सितंबर की शाम को ‘लालबाग चा राजा’ भगवान गणेश की मूर्ति को देखने का अवसर मिला.
पंडाल लगाने के लिए आते हैं हजारों आवेदन
मुंबई में गणेश चतुर्थी को काफी बड़े स्तर पर मनाया जाता है. बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि शहर में 2,500 से अधिक गणेश पंडाल बनाए गए हैं. अधिकारी ने कहा, “10 दिन के इस पर्व के लिए अथॉरिटी के पास पंडाल लगाने के लिए 6 सितंबर तक कुल 3,358 आवेदन आए थे. उनमें से केवल 2,635 पंडालों को ही लगाने की अनुमति दी गई है.”