पहलगाम हमले में नया खुलासा, खच्चर वाला गिरफ्तार, इस पर्यटक ने बताया कैसे दो दिन से चल रही थी साजिश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में सैन्य कार्रवाई तेज हो गई है. इसी कड़ी में कश्मीर में एक खच्चर वाले को अरेस्ट कर लिया गया है. इसी बीच जौनपुर में एक मॉडल ने एक बड़ा दावा किया है. इस मॉडल का नाम एकता तिवारी है.

पहलगाम हमले में नया खुलासा Image Credit: Money 9

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में सैन्य कार्रवाई तेज हो गई है. इसी कड़ी में कश्मीर में एक खच्चर वाले को अरेस्ट कर लिया गया है. इसी बीच जौनपुर में एक मॉडल ने एक बड़ा दावा किया है. इस मॉडल का नाम एकता तिवारी है. एकता तिवारी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 20 अप्रैल को दो संदिग्ध लोग धर्म पूछ रहे थे. इस बात को लेकर एकता का उनसे बहस भी हुई थी. एकता ने आगे कहा कि वे हथियारों की भी बातें कर रहे थे. एकता 20 लोगों के साथ पहलगाम गई थी, जिसके बाद वे लोग ऊपर जाने के बजाय नीचे लौट आया.

संदिग्ध खच्चर वालों के फोटो-वीडियो भी बनाए

एकता तिवारी ने इसका दावा दैनिक भास्कर से बात करते हुए किया. एकता ने उन संदिग्ध खच्चर वालों के फोटो-वीडियो भी बनाए थे. ये खबर मीडिया में आने के बाद शुक्रवार को कश्मीर पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है. गांदरबल पुलिस ने अयाज अहमद जुंगाल को गिरफ्तार किया. वो गांदरबल के गोहिपोरा रायजान का रहने वाला है. सोनमर्ग के थजवास ग्लेशियर में टट्टू सर्विस (खच्चर की सवारी) देता है.

एकता तिवारी ने यह भी बताया कि उस शख्स ने उनसे कुरान पढ़ने के बारे में सवाल किया. इसके बाद धर्म और कुरान पर बहस शुरू हुई. शख्स के मोजे में छिपे फोन और “प्लान ए फेल, प्लान बी शुरू” जैसी बातों से शक हुआ. उसने 35 बंदूकें घाटी में घास के बॉक्स में रखे जाने की बात कही. एकता और उनके भाई के साथ बदतमीजी हुई. उन्हें जबरदस्ती उस जगह ले जाने की कोशिश की गई. जहां बाद में (22 अप्रैल) हमला हुआ.

एकता को 20 अप्रैल को आतंकी हमले का अंदेशा हुआ. इसके चलते उन्होंने चेतावनी दी और कुछ लोग वापस लौट गए. बाद में उनके जीजाजी ने भेजे स्केच से दो आतंकियों की पहचान हुई, जिनसे उनकी झड़प हुई थी. एकता ने 1076 पर कॉल किया.उनके पास चैट्स और स्क्रीनशॉट्स के सबूत हैं।

इन लोगों ने गंवाई अपनी जान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए. इसमें सुषील नथ्याल (इंदौर), सैयद आदिल हुसैन शाह (पहलगाम), हेमंत सुहास जोशी (मुंबई), विनय नरवाल (हरियाणा), अतुल श्रीकांत मोनी (महाराष्ट्र), नीरज उधवानी (उत्तराखंड), बिटन अधिकारी (कोलकाता), सुदीप न्यूपाने (नेपाल), शुभम द्विवेदी (कानपुर), प्रसंत कुमार सत्पथी (बालासोर, ओडिशा), मनीष रंजन (बंगाल), एन रामचंद्र (केरल), संजय लक्ष्मण लाली (ठाणे), दिनेश अग्रवाल (चंडीगढ़), समीर गुहा (कोलकाता), दिलीप दसाली (मुंबई), जे सचंद्र मोली (विशाखापट्टनम), मधुसूदन सोमिशेट्टी (बेंगलुरु), संतोष जघदा (पुणे), मंजू नाथ राव (कर्नाटक), कस्तुबा गनवोटे (पुणे), भारत भूषण (बेंगलुरु), सुमित परमार (गुजरात), यतेश परमार (गुजरात), तागे हैलयांग (अरुणाचल प्रदेश), और शैलेशभाई एच हिम्मतभाई कलाठिया (गुजरात) शामिल है.