PM Internship Scheme: 5000 रुपये का मिलता है स्टाइपेंड, जानें कैसे करें इस स्कीम के लिए अप्लाई
पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरूआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ने आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप आवेदन जमा नहीं कर पा रहे तो यहां आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके पीएम इंटर्नशिप योजना में एनरोल कर सकते है.
भारत सरकार ने अपने लोकसभा के मेनिफेस्टो में इंटर्नशिप योजना की बात कही थी. इसी कड़ी में पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरूआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ने आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना के तहत 1 करोड़ युवाओं को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदकों को हाई स्कूल पास होना चाहिए और आईटीआई से प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए या बी फार्मा जैसी डिग्री होनी चाहिए.
इन सभी डॉक्यूमेंट होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. अगर आप आवेदन जमा नहीं कर पा रहे तो यहां आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके पीएम इंटर्नशिप योजना में एनरोल कर सकते है.
इन स्टेप को फॉलो करें
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट apminternship.mca.gov.in पर जाएं.
Step 2: रजिस्ट्रेशन ऑप्शन खोजने के लिए होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करें.
Step 3: रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंचने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
Step 4: अपना डिटेल दर्ज करके, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे
Step 5: इसके बाद फॉर्म जमा करके रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म को पूरा करें.
बता दे कि रजिस्ट्रेशन या आवेदन के लिए कोई फीस नहीं है. आप अपनी पसंद के आधार पर कम से कम पांच इंटर्नशिप पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पीएम इंटर्नशिप योजना में इंटर्नशिप के दौरान वित्तीय सहायता के लिए दो प्रकार के पेमेंट हैं:
- Monthly Stipend: 12 महीने की अवधि के दौरान 5,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. जिसमें 500 रुपये कंपनी द्वारा और 4,500 रुपये सरकार द्वारा दिए जाएगा हैं.
- One-time financial grants: इसके लिए युवाओं को 6,000 रुपये का एकमुश्त पेमेंट किया जाएगा.
इस साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत युवाओं को देश की शीर्ष कंपनियों और क्षेत्रों में काम सीखने का मौका मिलता है. इंटर्नशिप योजना पोर्टल के लॉन्च होने के महज एक दिन के अंदर ही 1.5 लाख से ज्यादा युवाओं ने इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,55,109 युवाओं ने इंटर्नशिप योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस योजना के तहत देश के युवाओं को शीर्ष कंपनियों में 1 साल के लिए इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा.
Latest Stories
BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस
दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन
