आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, काशीवासियों को देंगे दिवाली गिफ्ट, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और देश को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी वाराणसी में आरजे शंकर नेत्रालय का उद्घाटन करेंगे, साथ ही कई एयरपोर्ट परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स समेत कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी दोपहर में वाराणसी पहुंचेंगे और वे दोपहर 2 बजे आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, साथ ही लगभग 4:15 बजे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
देश को देंगे कई एयरपोर्ट परियोजनाओं का सौगात
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में होंगे. इस दौरान कनेक्टिविटी बढ़ाने के अपने संकल्प के तहत पीएम मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हवाई अड्डे के रनवे का विस्तार, एक नया टर्मिनल भवन और अन्य कार्य शामिल हैं.
इसके अलावा, वे आगरा हवाई अड्डे पर 570 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले नए सिविल एन्क्लेव के साथ-साथ दरभंगा हवाई अड्डे पर लगभग 910 करोड़ रुपये और बागडोगरा हवाई अड्डे पर लगभग 1,550 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
साथ ही पीएम मोदी रीवा हवाई अड्डे, माँ महामाया हवाई अड्डे, अंबिकापुर हवाई अड्डे और सरसावा हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे, जिनकी लागत 220 करोड़ रुपये से अधिक है. इससे इन एयरपोर्ट्स की कुल यात्री क्षमता सालाना 2.3 करोड़ से अधिक हो जाएगी.
210 करोड़ रुपये की लागत से खेल परिसर का निर्माण
एयरपोर्ट्स परियोजनाओं के अलावा, पीएम मोदी वाराणसी में खेलो इंडिया योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुनर्विकास के चरण 2 और 3 का उद्घाटन करेंगे. इसकी लागत 210 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें कॉम्प्लेक्स में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, स्पोर्ट्स साइंस सेंटर, अलग-अलग खेलों के लिए अभ्यास मैदान और इनडोर शूटिंग रेंज शामिल हैं.
अन्य कार्यक्रम
पीएम मोदी लालपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम में लड़कियों और लड़कों के लिए 100-बेड वाले छात्रावासों और एक पब्लिक पवेलियन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री सारनाथ में बौद्ध धर्म से जुड़े क्षेत्रों में पर्यटन से संबंधित विकास कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री बाणासुर मंदिर और गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्यों तथा पार्कों के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास जैसी कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
Latest Stories

भारत ने बढ़ाया पाकिस्तानी विमानों पर एयरस्पेस बैन, 23 सितंबर तक लागू रहेगा प्रतिबंध

फास्टैग एनुअल पास से होने वाले नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, टोल ऑपरेटर्स को 3 महीने तक मिलेगा कंपनसेशन

डॉग लवर्स की बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने वैक्सीनेशन व नसबंदी के बाद आवारा कुत्तों को छोड़ने का दिया आदेश
