PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब की जीत का पहिया रोका, 50 रनों से किया परास्त
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराया. यशस्वी जायसवाल ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाया, टीम ने 205 रन बनाए. पंजाब की शुरुआत खराब रही. हालांकि, नेहाल वढेरा ने फिफ्टी लगाई, लेकिन तीक्षणा और संदीप शर्मा की गेंदबाजी से टीम 155/9 पर सिमट गई.

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रन से हराकर जीत अपने नाम कर ली. इसके साथ ही पंजाब किंग्स की जीत के रथ पर ब्रेक लग गया. Mullanpur में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 205 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी.
राजस्थान रॉयल्स की तरफ यशस्वी जायसवाल ने शानदार फॉर्म में वापसी करते हुए 67 रन की तेज तर्रार पारी खेली, वहीं जोफ्रा आर्चर ने शुरू में ही धमाका कर दिया. जवाब में पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में दो विकेट गिर गए और सात ओवर के अंदर चार बल्लेबाज आउट हो गए.
ये भी पढ़ें- DC vs CSK: नहीं चला धोना का जादू, दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक, केएल राहुल ने संभाली पारी
नेहाल वढेरा ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन माहीष तीक्षणा और संदीप शर्मा की शानदार गेंदबाजी ने पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया. अंत में पंजाब 155/9 तक ही पहुंच सका. RR की यह लगातार दूसरी जीत है. हालांकि, पंजाब शुरुआत बहुत खराब रही. पहले ही ओवर में प्रियंश आर्य बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
41 गेंदों पर बनाए 62 रन
पंजाब की तरफ से सिर्फ नेहाल वढेरा ने 41 गेंदों पर 62 रन बनाकर थोड़ी लड़ाई दिखाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज. फ्लॉप रहे. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन का योगदान दिया. शशांक सिंह 10 रन बनाकर नाबाद रहे. बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके.
ये भी पढ़ें- इतने बजे से शुरू होगा राम नवमी का शुभ मुहूर्त, अपने दोस्तों को वाट्सअप करें ये खास शुभकामनाएं
52 गेंदों में 88 रन की साझेदारी
दरअसल, पंजाब की पारी की शुरुआत काफी खराब रही. आर्चर ने टारगेट डिफेंड करने के लिए शानदार आगाज किया और लगातार ओवरों में प्रियंश आर्य (0) और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर (10) को आउट कर दिया. प्रियंश बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपनी विकेट गंवा बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि, पावरप्ले के बाद 43/4 के मुश्किल हालात में फंसी पंजाब किंग्स की उम्मीदों को नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल (21 गेंदों में 30 रन) की दमदार 88 रन की साझेदारी ने फिर से जिंदा किया. ये साझेदारी सिर्फ 52 गेंदों में हुई.
Latest Stories

ट्रंप के ‘बेतुके’ टैरिफ के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारत आने का दिया न्योता

Tax Bill 2025: सरकार ने संसद में वापस लिया विधेयक, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम; क्या फिर होगी वापसी?

कैबिनेट ने LPG की कीमतें स्थिर रखने के लिए 30000 करोड़ की सब्सिडी की मंजूर, 52667 करोड़ के पैकेज पर मुहर
