RBI को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया E-Mail, जांच में जुटी पुलिस

आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर धमकी भरा मेल आया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

आरबीआई Image Credit: Getty image

अब भारतीय रिजर्व बैंक को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. देश में विमान कंपनियों और स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी धमकी भरा ई-मेल मिला है. गुरुवार यानी 12 दिसंबर को रूसी भाषा में आरबीआई के गवर्नर के ई-मेल आईडी पर यह मेल आया है. ई-मेल आने के बाद मुंबई पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है और मामले को MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल मामले की जांच जारी है.

इससे पहले भी नवंबर में आरबीआई के कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट को धमकी भरे कॉल्स का मामला सामने आया था. यह मेल रूसी भाषा में होने की वजह से एजेंसियां काफी सतर्क हो गई हैं.

क्या कहना है पुलिस का?

मुंबई पुलिस के जोन 1 डीसीपी ने ई-मेल के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ‘आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ई-मेल आया है. ईमेल रूसी भाषा में था, जिसमें बैंक को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी. माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.’

कार्यभार संभालते ही आया ई-मेल

RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है. संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक के 26 वें गवर्नर बने हैं, जिसके बाद यह धमकी भरा ईमेल आया है. उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली है. राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी संजय मल्होत्रा ​​को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने चुना है.

दिल्ली में स्कूलों को मिली धमकी

RBI को यह धमकी भरा ई-मेल दिल्ली के 16 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिलने के बाद आया है, जिसके बाद कई एजेंसियों ने उनके परिसरों की तलाशी ली थी. साथ ही इसके पहले भी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. एक हफ्ते के भीतर दो बार दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. अब RBI गवर्नर की ऑफिसियल ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल किया गया है. 

इसे भी पढ़ें- PAN Card 2.0 बन जाएगा आपकी मास्टर चाबी, हर सरकारी सेवा होगी इसके अंडर !

Latest Stories

दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा राजधानी में अब सफर करने पर कितना अधिक लगेगा पैसा? जानें- फर्स्ट AC का किराया

ऑपरेशन सिंदूर के ‘वाररूम’ में कब क्या हुआ, कैसे हुआ सीजफायर, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई पूरी कहानी

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, रोजगार, RDI स्कीम; खेल और हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी

B2 स्टेल्थ बॉम्बर का बाप बना रहा है भारत, ट्रंप हो जाएंगे हैरान, पाताल में घुसकर मचाएगा तबाही

गजबे है… पंजाब के इस मां-बेटे ने बेच दी हवाई पट्टी ! 3 बार पाक के साथ युद्ध में हुआ था इस्तेमाल, ऐसे किया खेल

सिंधु जल संधि छोड़िए…अब 41 साल पुराना तुलबुल बनेगा पाक के लिए संकट, कभी दुश्मन ने रुकवा दिया था