Stocks to Watch Today: Lenskart, Ola Electric, NTPC समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें नजर!

बीते कारोबारी दिवस यानी बुधवार को शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. सेंसेक्स 116 अंक गिरकर 85,408 पर और निफ्टी 35 अंक नीचे 26,142 पर बंद हुआ. आज 26 दिसंबर को निवेशकों की नजर बाजार की चाल के साथ-साथ AVG लॉजिस्टिक्स, लेंसकार्ट, केएनआर कंस्ट्रक्शंस, ओला इलेक्ट्रिक, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी कंपनियों के नए अपडेट्स पर रहेगी.

स्टॉक इन न्यूज. Image Credit: Canva

Stocks to Watch Today: बुधवार को शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ फ्लैट कारोबार हुआ. सेंसेक्स 116.14 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 85,408.70 पर बंद हुआ और निफ्टी 35.05 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 26,142.10 पर बंद हुआ. लगभग 1693 शेयरों में तेजी आई, 2154 शेयरों में गिरावट आई, और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज यानी 26 दिसंबर को निवेशकों की नजर बाजार की चाल के साथ-साथ कई शेयरों पर रहने वाली है.

AVG Logistics

कंपनी ने बैद्यनाथ एलएनजी के साथ एमओयू साइन किया है. इससे स्टील, मेटल्स, एफएमसीजी, सीमेंट जैसे सेक्टरों में एलएनजी आधारित ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन अपनाए जाएंगे. यह कदम कंपनी की ग्रोथ को बूस्ट दे सकता है.

Lenskart Solutions

लेंसकार्ट की सिंगापुर सब्सिडियरी ने कोरिया की स्टार्टअप iiNeer Corp में 29.24% हिस्सा खरीदने के लिए करीब 18.6 करोड़ रुपये का निवेश मंजूर किया है. iiNeer आई टेस्टिंग और लेंस कटिंग इक्विपमेंट बनाती है, जो लेंसकार्ट की टेक्नोलॉजी को मजबूत करेगा.

Gujarat Gas

मिलिंद तोरावाने ने 24 दिसंबर से एमडी पद से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात सरकार ने अवंतिका सिंह औलाख को नया एमडी नियुक्त किया है. यह बदलाव कंपनी के ऑपरेशन असर डाल सकता है.

KNR Constructions

कंपनी ने चार एसपीवी में 100% हिस्सा इंडस इंफ्रा ट्रस्ट को बेचने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है. इससे करीब 1543 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि निवेश सिर्फ 567 करोड़ का था. यह बड़ा मुनाफा कंपनी के लिए पॉजिटिव है.

NTPC

कंपनी ने महाराष्ट्र के एनटीपीसी सोलापुर में सोलापुर सोलर पीवी परियोजना की 23 मेगावाट कैपेसिटी में से 13 मेगावाट के दूसरे और अंतिम भाग को चालू कर दिया है. अब कंपनी की कुल क्षमता 85,623 मेगावाट हो गई है.

Vodafone Idea

कंपनी को मुंबई के स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर से 79.56 करोड़ रुपये का पेनल्टी ऑर्डर मिला है. यह एफवाई19 के लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम चार्जेस से जुड़ा है. कंपनी इसे चुनौती देगी.

Ola Electric Mobility

ओला इलेक्ट्रिक को FY25 के लिए PLI स्कीम के तहत 366.78 करोड़ रुपये के इंसेंटिव मिले हैं. यह ईवी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा.

Vikran Engineering

कंपनी को एनटीपीसी रिन्यूएबल से उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 400 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए 459.2 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

Zota Health Care

जोटा हेल्थ केयर ने क्यूआईपी से 350 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें वेलिएंट पार्टनर्स, 360 ONE, व्हाइट ओक जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं.

UltraTech Cement

अल्ट्राटेक ने महाराष्ट्र और राजस्थान यूनिट्स में अतिरिक्त कैपेसिटी की शुरुआत की है, जिससे उत्पादन 1.8 एमटीपीए बढ़ा है. अब कुल क्षमता 188.66 एमटीपीए हो गई है.

Panacea Biotec

कंपनी को यूनिसेफ से ईजीफाइव-टीटी वैक्सीन की सप्लाई के लिए मिले ऑर्डर में बदलाव हुआ है, जो 2027 तक चलेगा.

Castrol India

स्टोनपीक और अन्य ने कास्ट्रोल इंडिया में 26% हिस्सा खरीदने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया है, कीमत 194.04 रुपये प्रति शेयर.

Supreme Industries

कंपनी को बीपीसीएल से 2 लाख कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर सप्लाई का 54 करोड़ का रिपीट ऑर्डर मिला है.

NBCC (India)

एनबीसीसी ने मुंबई पोर्ट अथॉरिटी के साथ 25 एकड़ पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स डेवलपमेंट के लिए एमओयू साइन किया है.

बल्क डील्स

  • Belrise Industries: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 5.8% और ब्लैकरॉक ने अतिरिक्त हिस्सा खरीदा. प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी बेची.
  • Restaurant Brands Asia: अमांसा इन्वेस्टमेंट्स ने करीब 91 करोड़ की हिस्सेदारी बेची.
  • Capital Infra Trust: पिको कैपिटल ने 1.25% यूनिट्स खरीदे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.