कंपनी हो तो ऐसी, पास में जीरो शेयर, फिर भी 550 कर्मचारी मालामाल, मिल गए 2100 करोड़
कंपनियां त्योहारों पर बोनस देती हैं, लेकिन अमेरिका की फाइबरबॉन्ड कंपनी ने कुछ अनोखा किया. कंपनी बिकने के बाद मालिक ने 550 कर्मचारियों में 240 मिलियन डॉलर बांट दिए. ये कर्मचारी शेयरहोल्डर नहीं थे, फिर भी औसतन $443000 का बोनस मिला. वजह सिर्फ एक मुश्किल वक्त में वे कंपनी के साथ रहे.
कंपनियां अक्सर अपने कर्मचारियों को दिवाली, क्रिसमस या नव वर्ष जैसे त्योहारों पर बोनस या उपहार प्रदान करती हैं. कई बार कंपनियां ऐसे कदम उठाती हैं जो वाकई चौंकाने वाले होते हैं. उदाहरण के लिए, वर्ष 2025 की दिवाली पर एमआईटीएस ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन एम.के. भाटिया ने अपने कर्मचारियों को 51 कारें उपहार स्वरूप दी थीं.
इसी तरह, अमेरिका की एक कंपनी ने किसी त्योहार के अवसर पर नहीं, बल्कि कर्मचारियों की वफादारी को सम्मान देते हुए एक अनोखा उदाहरण पेश किया है. लुइसियाना स्थित फैक्ट्री कंपनी फाइबरबॉन्ड की बिक्री के बाद उसके 550 से अधिक कर्मचारियों को कुल 240 मिलियन डॉलर (2100 करोड़) का बोनस दिया है. इन कर्मचारियों की कंपनी में कोई हिस्सेदारी या शेयरहोल्डिंग नहीं थी, फिर भी उन्हें बिक्री राशि का यह बड़ा हिस्सा प्रदान किया गया. कंपनी के मालिक ग्राहम वॉकर के इस फैसले के पीछे मुख्य कारण यह था कि ये कर्मचारी कंपनी के कठिन दौर में भी उसके साथ डटकर खड़े रहे.
550 कर्मचारियों को $443000 का बोनस
फाइबरबॉन्ड कंपनी को पावर मैनेजमेंट की बड़ी कंपनी ईटन ने करीब 1.7 बिलियन डॉलर में खरीदा. ग्राहम वॉकर ने इस डील में शर्त रखी कि बिक्री की रकम का 15 फीसदी हिस्सा ऑल टाइम कर्मचारियों में बांटा जाए. इससे करीब 550 कर्मचारियों को औसतन 443,000 डॉलर का बोनस मिला जो पांच साल में दिया जाएगा. पुराने कर्मचारियों को इससे ज्यादा रकम मिली. ये लोग कंपनी में शेयरधारक नहीं थे फिर भी उन्हें ये बड़ा फायदा हुआ. वॉकर ने कहा कि ये पैसा वफादारी के लिए है क्योंकि कर्मचारियों ने आग लगने फैक्ट्री बंद होने और कम ऑर्डर के समय में भी कंपनी नहीं छोड़ी.
क्या करती है कंपनी?
फाइबरबॉन्ड एक अमेरिकी कंपनी है जो बहुत मजबूत इमारतें और ढांचे बनाती है. ये ढांचे महत्वपूर्ण मशीनों और बिजली के उपकरणों को बारिश, आग या किसी खतरे से बचाते हैं. ज्यादातर ये डेटा सेंटर, टेलीकॉम, बिजली कंपनी और फैक्टरियों के लिए बनाए जाते हैं. कंपनी कंक्रीट और लोहे से तैयार हिस्से बनाती है जिनमें बिजली के सामान पहले से लगा दिए जाते हैं. इससे काम जल्दी और कम खर्च में हो जाता है. इसकी शुरुआत 1980 के समय टेलीकॉम के लिए छोटे शेल्टर बनाने से हुई थी. बाद में बड़े डेटा सेंटर के काम में आगे बढ़ी. अब 2025 में बड़ी कंपनी ईटन ने इसे खरीद लिया है. लेकिन फैक्ट्री लुइसियाना में ही चल रही है.
कर्मचारियों का रिएक्शन
जब कर्मचारियों को बोनस की रकम पता चली तो कई को यकीन नहीं हुआ. कुछ ने इसे मजाक समझा तो कुछ रो पड़े. इस पैसे से कर्ज चुकाने रिटायरमेंट प्लान बनाने या आर्थिक स्थिरता आने की उम्मीद जगी. उन्हें इतने बड़े इनाम की उम्मीद नहीं थी. ईटन ने कहा कि डील फाइबरबॉन्ड के कर्मचारियों से किए गए वादों का सम्मान करता है और उनकी पावर इंफ्रास्ट्रक्चर बाजार में स्थिति मजबूत करता है.
Latest Stories
MCX पर रिकॉर्ड उछाल! सोना ₹1,38,994 तो चांदी ₹2,32,741 के ऑल-टाइम हाई पर; जानें बुलियन मार्केट का हाल
क्रिसमस 2024 के बाद सोने ने लगाई जबरदस्त छलांग, 1 साल में 80% उछाल; 2025 में तोड़े 50 से ज्यादा ऑल-टाइम हाई के रिकॉर्ड
1 ट्रिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट टारगेट से इतना पीछे रह सकता है भारत, ग्लोबल चुनौतियां और कमजोर डिमांड से शिपमेंट प्रभावित
