सीनियर सिटिजंस को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, Ayushman Vay Vandana Card के लिए ऐसे करें अप्लाई
पिछले साल के अक्टूबर महीने में केंद्र की मोदी सरकार ने देश के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड लांच किया था. इसके तहत सीनियर सिटिजंस को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिल रहा है. जानें कैसे बनता है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?
पिछले साल केंद्र की मोदी सरकार ने सिनियर सिटिजंस के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड लांच किया था. इस कार्ड की मदद से 70 या उससे अधिक उम्र के वृद्ध व्यक्ति अब हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा पाएंगे. इस कार्ड का लाभ सभी बुजुर्गों को मिलेगा चाहे वे किसी भी सामाजिक-आर्थिक पृष्टभूमि के क्यों न हों.
क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?
आयुष्मान वय वंदना कार्ड, आयुष्मान भारत योजना का ही एक्सटेंशन है. इस कार्ड की सहायता से 70 या उससे अधिक उम्र के नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलेगा. चाहे वे किसी भी सामाजिक-आर्थिक वर्ग के क्यों न हों. पहले से Ayushman Bharat PM-JAY योजना के लाभार्थियों को 5 लाख रुपये का एकस्ट्रा टॉप-अप मिलेगा. इसका लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आयुष्मान वय वंदना योजना कार्ड बनवाने होंगे. आइए जानते हैं कि यह कार्ड बनता कैसे है?
कैसे बनता है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?
आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें-
- प्लेस्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें
- Beneficiary या Operator पर प्रेस कर लॉगिन करें
- Captcha, मोबाइल नंबर और ऑथेंटिकेशन मोड डालकर लॉगिन करें
- OTP, Captcha डालकर लॉगिन प्रेस करें
- अपने डिवाइस के लोकेशन को एक्सेस करने की अनुमति दें
- लाभार्थी के डिटेल्स भरें, जैसे – राज्य और आधार नंबर
- अगर लाभार्थी नहीं मिले, तो e-KYC की प्रक्रिया को फॉलो करें और OTP के लिए परमिशन दें.
- लाभार्थी का फोन नंबर और ओटीपी डालें
- लाभार्थी के डिटेल्स भरें. जैसे – श्रेणी और पिन कोड
- परिवार के सदस्यों की डिटेल्स भरें
- जैसे ही e-KYC की प्रक्रिया पूरी होगी आप अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे
यह भी पढ़ें: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कैसे होता है एडमिशन, कितनी है फीस, जानें ट्रंप का फैसला कैसे बिगाड़ेगा फ्यूचर
किन-किन बीमारियों का होगा ट्रीटमेंट?
इस कार्ड से जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी समेत 27 मेडिकल स्पेशियलिटीज के तहत ट्रीटमेंट लिए जा सकते हैं. कुछ खास ट्रीटमेंट्स जैसे हीमोडायलिसिस, पेरिटोनियल डायलिसिस, एक्यूट इस्कीमिक स्ट्रोक, टोटल हिप रिप्लेसमेंट, टोटल नी रिप्लेसमेंट, पीटीसीए, सिंगल या डबल चैंबर परमानेंट पेसमेकर इम्प्लांटेशन भी इसमें शामिल हैं.
किन-किन हॉस्पिटल में करा सकेंगे इलाज?
लाभार्थी 30 हजार से अधिक अस्पतालों के नेटवर्क में इस कार्ड के जरिए अपना ट्रीटमेंट करा सकते हैं. इसमें 13 हजार से अधिक प्राइवेट हॉस्पिटल भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: FY Results: Wipro के मुनाफे में 19% की तेजी, सीईओ से कम है कंपनी के चेयरमैन की सैलरी