लगातार मिल रही विमानों में बम की धमकियां, यूजर आईडी की जानकारी नहीं देने सरकार ने ‘एक्स’ को लगाई फटकार
कुछ दिनों से विमानों में बम की धमकी भरे मैसेज पोस्ट किए जा रहे थे, इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ अकाउंट्स की यूजर आईडी या डोमेन की आवश्यक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की गई, लेकिन वे विफल रहे. इसी कारण से केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया जाइंट को फटकार लगाई.

पिछले कुछ दिनों से लगातार विमानों में बम की धमकियां मिल रही हैं, जिसे लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है. केंद्र सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की झूठी धमकियों से निपटने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को फटकार लगाई है. सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया दिग्गज ‘एक्स’ और ‘मेटा’ के अधिकारियों के साथ बुलाई गई एक वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्र ने कड़ी आलोचना की है.
क्यों लगाई फटकार
कुछ दिनों से विमानों में बम की धमकी भरे मैसेज पोस्ट किए जा रहे थे, इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ अकाउंट्स की यूजर आईडी या डोमेन की आवश्यक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की गई, लेकिन वे विफल रहे. इसी कारण से केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया जाइंट को फटकार लगाई. इस बीच, पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियों के सिलसिले में आठ एफआईआर दर्ज की हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, धमकी भरे संदेश गुमनाम अकाउंट्स से भेजे गए थे, जिन्हें बाद में अधिकारियों ने निलंबित कर दिया. अधिकारी के अनुसार, ‘एक्स’ पर तीन अकाउंट – @adamlanza111, @psychotichuman और @schizobomer777 – फ्लाइट्स के लिए धमकी भरे मैसेज पोस्ट करने में शामिल पाए गए हैं.
कब हुआ था पहला मामला
पहला मामला 16 अक्टूबर को दर्ज किया गया था, जब बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी ‘एक्स’ के जरिए मिली थी, जिसके कारण 180 से ज्यादा यात्रियों वाले विमान को दिल्ली वापस लौटना पड़ा था. पुलिस ने ‘एक्स’ से इन खातों के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन यूजर आईडी या डोमेन नहीं मिल पाए, जिससे वीपीएन या डार्क वेब ब्राउजर के इस्तेमाल का संदेह है.
एक हफ्ते में ही भारतीय एयरलाइनों की 170 से ज्यादा उड़ानों को बम की धमकियां मिली हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की टीमें लगातार धमकियों के लिए ‘एक्स’ और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर नजर रख रही हैं. एक अधिकारी ने कहा, “हम किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लेते और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हैं.”
Latest Stories

मुकेश अंबानी बोले-आतंक मानवता का दुश्मन, घायलों का मुफ्त इलाज करेगा रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल

क्या है शिमला समझौता, जिसे पाकिस्तान ने किया सस्पेंड, जानें इससे किसे कितना नुकसान?

भारत ने रद्द किया सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा, कहा- 72 घंटे में छोड़ दें हिंदुस्तान
