ट्रंप का भारत पर 20-25% टैरिफ का इशारा, 1 अगस्त से लागू होंगे नए टैरिफ! सीजफायर कराने का किया फिर दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 20-25 फीसदी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की संभावना जताई है, हालांकि इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है. ट्रंप ने भारत को मित्र बताते हुए कहा कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर उच्च टैरिफ लगाए हैं. 1 अगस्त से नए टैरिफ लागू हो सकते हैं.

India may face a 20-25 percent tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ लगाने की संभावना जताई है. एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत पर आयात कर (टैरिफ) लगाया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है. साक्षात्कार के दौरान, जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या भारत खुद को अमेरिका के बढ़े हुए टैरिफ के लिए तैयार कर रहा है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “मुझे ऐसा लगता तो है.”
20-25 फीसदी लगाया जा सकता है टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत पर 20 से 25 फीसदी तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जा सकता है. गौर करने वाली बात है कि अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. भारत-अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार समझौता अभी तक किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंच पाया है.
भारत एक अच्छा दोस्त रहा है: ट्रंप
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारत ने अमेरिका के सामानों पर कई देशों की तुलना में बहुत अधिक आयात कर यानी टैरिफ लगाया है. उन्होंने कहा कि ये बात आपको पता है, भारत ने अब तक लगभग सबसे ज्यादा टैरिफ वसूला है. इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत उनका मित्र है. ट्रंप पहले भी भारत को टैरिफ किंग कह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: लोकसभा में बोले राजनाथ- जिन्ह मोहिं मारा, तिन्ह मोहिं मारे… भारत ने किसी दबाव में नहीं रोकी कार्रवाई
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की बात कही
जब भारत के प्रधानमंत्री देश की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का पक्ष रख रहे थे, उसी समय अमेरिका में ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में युद्धविराम यानी सीजफायर कराने की बात कह रहे थे. उन्होंने कहा यह एक शानदार कदम था. पाकिस्तान ने भी इसमें अच्छा काम किया. हमने मिलकर कई अच्छे समझौते किए.
1 अगस्त से लागू होंगे नए टैरिफ
हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में अमेरिकी commercial secretary हॉवर्ड लुटनिक (Howard Lutnick) ने कहा था कि अगर भारत और अमेरिका के बीच समझौता नहीं हुआ तो 1 अगस्त से नए टैरिफ लागू होंगे. इसी के साथ भारत को 26 फीसदी टैरिफ देना पड़ सकता है. लुटनिक ने कहा कि 1 अगस्त के बाद भी बातचीत जारी रह सकती है, लेकिन टैरिफ शुरू हो जाएंगे. पहले यह समय सीमा 1 अप्रैल थी, फिर 9 जुलाई और अब 1 अगस्त तय की गई है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ पर नहीं बन पाई सहमति! अगस्त में भारत आएगी अमेरिकी टीम, जानें डिटेल्स
Latest Stories

DGCA ऑडिट में कई खामियां उजागर, 263 सुरक्षा चूक मामले आए सामने; इन एयरलाइंस का रहा सबसे खराब प्रदर्शन

“Bihar की तो बात ही क्या है!” दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने किया Global Outreach Summit 2025 का उद्घाटन

इसरो ने लॉन्च किया NISAR, डुअल बैंड रडार वाला दुनिया का पहला सैटेलाइट, जानें क्या है इसमें खास?
