ऑपरेशन सिंदूर: लोकसभा में बोले राजनाथ- जिन्ह मोहिं मारा, तिन्ह मोहिं मारे… भारत ने किसी दबाव में नहीं रोकी कार्रवाई
Parliament Session Operation Sindoor: राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि पहलगाम हमले के बाद हमारे सशस्त्र बलों ने त्वरित कार्रवाई की और सटीक हमला किया. सीमा पार 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक और आकाओं को मार गिराया गया.

Parliament Session Operation Sindoor: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत की. अपने भाषण में सिंह ने उन तमाम सवालों के जवाब दिए, जिसे विपक्ष लगातार सरकार से पूछ रहा था. राजनाथ सिंह ने सदन में यह साफ कर दिया कि भारत ने किसी भी दबाव में आकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं रोकी थी. उन्होंने बताया कि आपसी संवाद के बाद भारत ने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की संप्रभुता का प्रतीक है.
22 मिनट में काम तमाम
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान, राजनाथ सिंह कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर सटीक जवाबी हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक और आकाओं को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि वीर भारतीय सैनिकों ने 22 मिनट में ये ऑपरेशन पूरा कर 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.
दबाव में नहीं रोकी गई कार्रवाई
सिंह ने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई इसलिए रोकी, क्योंकि तय टागरेट को हमने हासिल कर लिया था. यह मानना कि भारत ने किसी दबाव में कार्रवाई रोकी, यह सरासर गलत है. ऑपरेशन सिंदूर का मकसद पाकिस्तान में वर्षों से पाले-पोसे जा रहे है टेरर नर्सरीज को खत्म करना था. हमारी सेनाओं ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया.
पाकिस्तान ने मान ली हार
ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य युद्ध छेड़ना नहीं था. 10 मई की सुबह जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की एयरफील्ड पर करारा प्रहार किया, तब पाकिस्तान ने हार मान ली. पाकिस्तान ने हमारे डीजीएमओ से बात की और कहा कि महाराज अब रोकिए. अब इसे आगे मत बढ़ाइए. हमने इस आधार पर स्वीकार किया.
उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन केवल पॉज किया गया है अगर पाकिस्तान की ओर से कुछ भी हुआ तो यह ऑपरेशन दोबारा शुरू होगा. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया और कार्रवाई रोकने की अपील की. दोनों पक्षों में संवाद हुआ और हमने इसे रोकने का निर्णय लिया.
ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि भारत की प्रतिक्रिया पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी और न तो उकसावे वाली थी और न ही विस्तारवादी थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमा पार के इलाके पर कब्जा करना नहीं था, बल्कि केवल पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना था. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमा पार करना या वहां के इलाके पर कब्जा करना नहीं था. ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का उद्देश्य उन आतंकी नर्सरियों को खत्म करना था जिन्हें पाकिस्तान ने कई वर्षों से पोषित किया था.
राजनाथ सिंह ने कहा कि ये हमले एस्केलेटरी नेचर के नहीं थे. उन्होंने कहा कि जिन्ह मोहिं मारा, तिन्ह मोहिं मारे.
Latest Stories

Operation Sindoor: 2 महीने बाद भी पाक को डराते हैं भारत के ये स्वदेशी हथियार, 3 दिन में ही दिखा दी औकात

हवाई जहाजोंं में तकनीकी खामियों का खतरा बरकरार, 2025 में अब तक 183 घटनाएं दर्ज

ऑपरेशन महादेव: सेना ने पहलगाम हमले के 3 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया, सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
