Weather Update: उत्तर भारत में आंधी-तूफान, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में झमाझम बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, वहीं देश के प्रायद्वीपीय हिस्से यानी दक्षिण भारत में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर में खासतौर पर मेघालय और सिक्किम में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर भारत में बारिश का अनुमान Image Credit: money9live

IMD Alerts: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही आने वाले दो दिनों में देश के दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों मे भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य भारत, पश्चिम, उत्तर और पश्चिम-उत्तर भारत में इस दौरान तेज हवाओं क साथ अलग-अलग जगह गरज के साथ बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में रेड और यलो अलर्ट

IMD की तरफ से दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक हवा की रफ्तार 50 से 70 किमी प्रतिघंटे तक हो सकती है.

यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान

मौसम विभाग के सबडिविजनल वेदर वार्निंग सिस्टम के मुताबिक 30 मई को पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो-तीन दिन में कहीं-कहीं हीटवेव की स्थिति बनने की चेतावनी भी जारी की है.

कहां तक पहुंचा मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून 29 मई 2025 को छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों तक बढ़ गया है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के उत्तरी के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ते हुए पूर्वोत्तर राज्यों के शेष हिस्सों तक पहुंच गया है. खासतौर पर मेघालय, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों मानसूनी बारिश शुरू हो गई है. मानसून की उत्तरी सीमा फिलहाल मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी, सैंडहेड द्वीप के पास बनी हुई है, जहां से अगले 1-2 दिनों के दौरान मानसून महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ सकता है. मोटे तौर पर मौसमी परिस्थितियां मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल बनी हुई हैं.

इन जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने केरल के 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. केरल में मानसूनी बारिश की वजह से भारी तबाही हो रही है. गुरुवार को मौसम विभाग ने पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मेघालय में भी अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Latest Stories

एयर इंडिया हादसे में पायलटों को बदनाम करने पर फूटा गुस्सा, FIP ने WSJ और Reuters को भेजा लीगल नोटिस

ITI अपग्रेडेशन के लिए स्किल मंत्रालय ने बनाई समिति, 60,000 करोड़ होगें खर्च; 5 शहरों में बनेंगे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स

निखिल कामथ की पर्सनल इन्वेस्टमेंट टीम में बड़ी भर्तियां, मुंबई में दो सीनियर पदों के लिए प्रोफेशनल्स की तलाश

ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में ED की बड़ी कार्रवाई, Google और Meta को भेजा नोटिस; जानें क्यों निशाने पर है

अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित TRF को घोषित किया विदेशी आतंकवादी संगठन, पहलगाम हमले का माना दोषी

रूस से तेल खरीद को लेकर नाटो प्रमुख की धमकी पर भारत का दो टूक जवाब: ‘दोहरे मापदंडों’ की परवाह नहीं