अब 18 साल के युवाओं को भी मिलेगा PM Internship योजना का फायदा ! मोदी सरकार करेगी बड़ा बदलाव
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने PM इंटर्नशिप योजना में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. पहले इस योजना में केवल 21-24 वर्ष की आयु के लोग ही एनरोल कर सकते थे, लेकिन अब इस बदलाव से 18-25 साल के आयु के लोग भी इसका फैसला उठा सकते है.

पीएम इंटर्नशिप योजना युवाओं को काफी लाभ पहुंचा रही है. ऐसे में भारत सरकार PM इंटर्नशिप योजना में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में हैं. इसके लिए कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने खाका भी तैयार कर लिया है. इस नए खाके का उद्देश्य युवाओं को मिलने वालें मौके में बढ़ोतरी करना है. दरअसल, इस योजना में केवल 21-24 साल की आयु के लोग ही एनरोल कर सकते थे, लेकिन अब इस बदलाव से 18-25 साल के आयु के लोग भी इसका फैसला उठा सकते है. ऐसे में अब इन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. तेल, गैस, मोटर वाहन, और यात्रा सहित 20 से अधिक क्षेत्रों में इंटर्नशिप उपलब्ध हैं.
ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर
उम्र सीमा में बदलाव
पीएम इंटर्नशिप योजना में लगभग 280 टॉप कंपनियों की ओर से 125,000 से अधिक इंटर्नशिप दी जा रही है. सरकार ने आयु सीमा को 21-24 से बढ़ाकर 18-25 साल करने से सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसरों को बढ़ाने में मदद मिलेगी. मौजूदा समय में अलग-अलग क्षेत्रों में 125,000 से अधिक इंटर्नशिप उपलब्ध हैं.
इन लोगों को मिलेगा मौका
पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनका वित्त वर्ष 24 में 8 लाख रुपये से अधिक आय न हो. साथ ही परिवार में किसी सदस्य के पास स्थायी सरकारी नौकरी भी ना हो. स्नातकों के लिए 35,000 से अधिक ऑप्शन हैं. इसके बाद 10वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए 31,500 वहीं industrial Training प्रमाणपत्र वालों के लिए 30,000 से अधिक प्रस्ताव हैं. डिप्लोमा होल्डर के लिए 22,000 से अधिक मौके हैं. वहीं 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए 8,800 से अधिक प्रस्ताव हैं.
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
भारत सरकार ने अपने बजट में पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिए 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को टॉप कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप प्रदान करेगी. इंटर्न को सरकार से ₹4,500 और कंपनी से ₹500 की मासिक सहायता भी मिलेगी. इसके अलावा सरकार से उन्हें सहायता के लिए ₹6,000 का स्टाइपेंड मिलेगा.
ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत
Latest Stories

ट्रंप के ‘बेतुके’ टैरिफ के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारत आने का दिया न्योता

Tax Bill 2025: सरकार ने संसद में वापस लिया विधेयक, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम; क्या फिर होगी वापसी?

कैबिनेट ने LPG की कीमतें स्थिर रखने के लिए 30000 करोड़ की सब्सिडी की मंजूर, 52667 करोड़ के पैकेज पर मुहर
